Dainik Athah

राष्ट्र के निर्माण में सिक्ख समाज की बहुत बड़ी भूमिका- राजनाथ सिंह

अथाह ब्यूरो
नई दिल्ली । सिक्ख समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है। इतिहास के पन्नों को पलटकर देखना और नौजवानों को बताना चाहिए कि सिक्ख समाज ने कितनी कुर्बानियां दी है और उनका इतिहास कितना गौरवशाली है। यह बात देश के रक्षा मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सरकार द्वारा सिक्ख समाज को सम्मान देने के लिए केन्द्र सरकार का आभार प्रगट करने आये वरिष्ठ भाजपा नेता व मौलाना आजाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह से सिक्ख समाज की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नाम जपो, किरत करो और वंड झको तथा सबसे भाईचारा और सबसे भलाई में विश्वास करने का संदेश यदि किसी ने दिया है तो गुरू नानक देव जी ने दिया है

सिक्ख समाज जहां प्रेम और सौहार्द का सजीव उदाहरण है, वहीं जब भी जरूरत पड़ती है तो सिक्ख समाज अत्याचार और अन्याय के खिलाफ भी उठ खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में सिक्ख समाज की बहुत बड़ी भूमिका है और उस भूमिका को वर्तमान में और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।सरदार एस पी सिंह ने राजनाथ सिंह को गुरु गोबिन्द सिंह जी का एक चित्र भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया।श्री सिंह ने कहा कि सिक्ख धर्म के संस्थापक व मानवता का संदेश देने वाले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के दिखाए मानव कल्याण के मार्ग हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *