Dainik Athah

समाजवादी पार्टी के कार्यों को अपना बताने में लगे हैं भाजपा विधायक: राशिद मलिक

झूठे रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं भाजपा विधायक: सपा

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद ।
समाजवादी पार्टी ने विकास कार्यों पर भारतीय जनता पार्टी को कहते हुए कहा कि भाजपा विधायक जो साडे 4 साल के लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं अधिकांश कार्य समाजवादी पार्टी द्वारा कराए गए थे या निर्माण कार्य चल रहे थे। जनता को गुमराह करने का काम भाजपा के विधायक झूठा रिपोर्ट कार्ड पेश कर कर रहे हैं।

संवाददाताओं से वार्ता करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा अनेकों कार्य जनपद में कराए गए जिसको भाजपा विधायक अपना बताने में लगे हैं भाजपा विधायकों के कार्यों की सूची को देखें तो उसमें से 90% कार्य सपा शासन द्वारा कराए गए थे या कराए जा रहे थे। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने साहिबाबाद विधायक एक कामों पर कृष्ण चित्र लगाते हुए कहा कि साहिबाबाद विधायक ने एलिवेटेड रोड को भाजपा शासन ने कराया गया कार्य बताया है, जबकि समाजवादी पार्टी द्वारा बनकर तैयार किया गया है एलिवेटेड रोड और भाजपा सरकार के आने के 3 महीने बाद ही सपा कार्यकर्ताओं ने रिबन काटकर उद्घाटन करने का कार्य किया था जिस पर सरकार द्वारा सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हुए थे। उन्होंने कहा कि 10 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फुल 3 महीने में बंद कर तैयार नहीं हो सकता। इस दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा गाजियाबाद विधानसभा कमेटी की घोषणा भी की गई।

समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राशिद मलिक एवं महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने संयुक्त रूप से घोषणा करते हुए बताया कि विजयनगर निवासी दीपक शर्मा को शहर विधानसभा का अध्यक्ष घोषित किया है।वही उपाध्यक्ष पद पर पंकज भगत, सुरेंद्र यादव, मोहम्मद आरिफ को नियुक्त किया गया है। इसी के साथ महासचिव पद पर नरेश चंद्र सक्सेना एडवोकेट को जिम्मेदारी दी है तथा कोषाध्यक्ष महेंद्र एवं सचिव पद पर सूर्यांश प्रकाश यादव, सुनील जिंदल, वरदान गॉड, मोहम्मद अकरम करसार, नंदलाल चौधरी, उस्मान, अरविंद राजपूत को नियुक्त किया है। इसी के साथ कार्यकारिणी सदस्य पद पर गुरुदत्त यादव, अशोक पंचाल, देवेंद्र कौशिक, सरफराज डॉ मा जाकिर, दलीप शर्मा, सोमदत्त शर्मा, रतन प्रकाश गोस्वामी को जिम्मेदारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *