अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम ने शुक्रवार को पुराना बस स्टैंड व पुरानी सब्जी मंडी के चारों तरफ अतिक्रमण करके बैठे रेहड़ी दुकानदारों पर सख्ती दिखाई। जोनल प्रभारी सुधीर शर्मा द्वारा बीच सड़क व रास्ते पर दुकान लगाकर सब्जी बेचने वाले रेहड़ी पटरी दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया। जोनल प्रभारी ने बताया कि पूर्व में भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। परंतु जुर्माना व सामान जप्त करने के बावजूद भी बीच सड़क पर कुछ लोगों द्वारा दुकानें लगाई जा रही थी। जिन्हें आज हटवा दिया गया। इसी प्रकार पुराने बस अड्डे के चारों तरफ कुछ मोबाइल दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर लोहे के तख्त व जाल आदि रखकर फुटपाथ पर कब्जा कर लिया था। जिससे आने जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही थी।
आज नगर निगम के प्रवर्तन दल, पुराना बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज तथा नगर निगम के कर निरीक्षक प्रभात शर्मा व सफाई नायक सनी कुमार के सहयोग से हटवा दिया गया। इस अभियान में लगभग 16 तख्त, 20 लोहे की मेज व 10 जाल जब्त किए गए। इस संबंध में थाना थाना सिहानी गेट को पत्र भी प्रेषित किया गया है कि यदि अब इन स्थानों पर पुनःअतिक्रमण होता है तो उसकी जिम्मेदारी थाना सिहानी गेट की होगी।