Dainik Athah

जलभराव को रोकने के लिए एक्शन मोड में नगर निगम

नाले-नालियों की सफाई और एसपीटी का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं अधिकारी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम के अधिकारी एक्शन मोड में दिख रहे है। आगामी दिनों में भारी बारिश के अंदेशे को ध्यान में रखकर नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में सीवर व्यवस्था व नाले-नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिय़ा जा रहा है। इसी कड़ी में जीएम जल योगेंद्र श्रीवास्तव ने इंदिरापुरम एसटीपी का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए निर्देशित किया।


सीवर व्यवस्था को सुदृढ़ करने के क्रम में माननीय महापौर आशा शर्मा जी तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर की निर्देश अनुसार जीएम जल योगेश श्रीवास्तव द्वारा जलकल विभाग की समस्त टीम को शहर की सीवर लाइन मेन हॉल मरम्मत, सीवर लाइन डिसिल्टिंग कार्य, चौक हुई सीवर लाइन को खोलने का कार्य, सीवर लाइन कनेक्टिविटी मरम्मत कार्य, ओवरफ्लो वाले स्थान पर सीवर लाइन सफाई का कार्य कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। शहर के कई स्थानों पर सीवर लाइन पर कार्य करते हुए समस्त जोनों में जलभराव से क्षेत्रवासियों को राहत मिली है। जिनमें संजय नगर सेक्टर-23 के, ए, एल, एम, बी, एफ व अन्य ब्लॉकों की सीवर लाइन कनेक्टिविटी कार्य कर क्षेत्र को जलभराव से मुक्ति दिलाई गई। चिरंजीव विहार, अवंतिका, जनकपुरी साहिबाबाद, राजेंद्र नगर साहिबाबाद, किराना मंडी व अन्य क्षेत्रों में जलकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित टीम द्वारा सीवर लाइन का कार्य कुशलतापूर्वक किया गया। जिससे क्षेत्रवासियों वर्तमान में जलभराव से पूर्ण रूप से राहत मिली है। अतिवृष्टि के कारण होने वाले जलभराव को गाजियाबाद नगर निगम जल कल विभाग द्वारा वर्षा से पूर्व ही अपनी टीम सहित जलभराव स्थानों पर उपस्थित होकर समाधान किया जाता है। सिद्धार्थ विहार, गौशाला फाटक, महरौली, गोविंदपुरम, डीएलएफ, भोपुरा, शालीमार गार्डन, अप्सरा बॉर्डर, व कुछ क्षेत्र जहां पर जलभराव की समस्या दिखाई देती है। वहां पर पंप लगाकर जल को शीघ्र ही नालो के माध्यम से निकाला जाता है। इसमें क्षेत्रीय निवासियों का विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त होता है, लगभग 57 पंपों तथा 32 अन्य संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए जलभराव वाले स्थानों से जल की निकासी की जाती हैl


इंदिरापुरम स्थित एसटीपी का निरीक्षण

नगर आयुक्त महेंद्केर सिंह तंवर के निर्देशानुसार सीवर लाइन का कार्य बेहतर करने के लिए जीएम जल योगेश श्रीवास्तव द्वारा इंदिरापुरम स्थित एसटीपी का निरीक्षण किया गया। जिसमें सीवर लाइन का कार्य देख रही टीम को भी मौके पर बुलाकर निर्देशित किया गया। साथ ही उनके साथ योजना बनाते हुए शहर को सीवर की समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए गए 74 एमएलडी तथा 56 एमएलडी के एसटीपी प्रक्रिया का जायजा लिया गया। महापौर तथा नगर आयुक्त द्वारा जलकल विभाग के साथ-साथ संबंधित टीम व बैग वी टेक संस्थान के सदस्यों को भी कड़े निर्देश देते हुए सीवर संबंधित समस्याओं को तत्काल स्तर पर समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया, ताकि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। महाप्रबंधक जल योगेश श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जल योगेंद्र, सहायक अभियंता ओम प्रकाश, सहायक अभियंता आश कुमार, अवर अभियंता सोमेंद्र कुमार अवर अभियंता अजय कुमार व अन्य टीम मुख्य रूप से सीवर लाइन समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *