Dainik Athah

जिसने चाचा जान कहा वे खुद घबराये हुए हैं

– भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का पलटवार

– कहा- राहुल गांधी के बयान पर मैं गंभीर नहीं होता


अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो चचा जान कह रहे हैं वे खुद घबराये हुए हैं।
दरअसल सिद्धार्थ नाथ सिंह गुरुवार को मुरादनगर में स्थित काईट कॉलेज में आये थे। यहां पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान जब उनसे राकेश टिकैत के बयान जिसमें उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीनऔवेसी को भाजपा के चचा जान संबंधी सवाल के जवाब में कहा जिसने चाचा जान कहा है वो खुद खबराये हुए है। उनसे पूछें कि आप ही भतीजा बन जाये।
इसके साथ ही हिंदुत्व एवं दुर्गा व लक्ष्मी जी के संबंध में राहुल गांधी के बयान पर कहा वे राहुल गांधी की बात पर गंभीर नहीं होते। राहुल गांधी क्या क्या बोलते है। रोजगार के नजरिये से साढ़े चार में दो करोड़ 60 लाख लोगों को रोजगार दिया। बैंक से दाई लाख करोड़ का ऋणी लोगो को दिलाया है। पिछले साढ़े चार साल में 75 लाख नई इकाई जुड़ी है। इसके साथ ही साढ़े चार लाख सरकारी नौकरी दी गयी।
दिल्ली की सीमाओं पर बैठकर आंदोलन कर रहे किसानों के संबंध में पूछे जाने पर सरकार के प्रवक्ता ने कहा किसानों से बातचीत का रास्ता केंद्र सरकार से खुला है। उन्होंने कहा गन्ने का जो 12 हजार करोड़ का भुगतान सपा सरकार के समय का बकाया था वो हमने दिया। जो बाकी है वो सात हजार करोड़ का है। यह भी जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *