ज्यादातर चौकी प्रभारी के तबादले, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। तीन साल से जमे पुलिस निरीक्षकों के गैर जिलों में तबादलों के बाद एसएसपी पवन कुमार ने भी गाजियाबाद में पुलिस विभाग में बंपर फेरबदल किया है। एसएसपी ने जिले में 133 दरोगाओं के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। इनमें ज्यादातर चौकी प्रभारी शामिल है। पुलिस विभाग में बंपर तबादलों से हड़कंप मचा हुआ है।
एसएसपी द्वारा तबादला सूची के मुताबिक सिहानी गेट थाने में तैनात सुरजीत सिंह को चौकी प्रभारी नया बस अड्डा, पुलिस लाइन से बाबूराम को चौकी प्रभारी दूधेश्वरनाथ, चौकी प्रभारी सेक्टर-23 प्रगति सिंह को चौकी प्रभारी आशा ज्योति किरण महिला थाना, पुलिस लाइन से आनंद सिंह को चौकी प्रभारी प्रताप विहार, पम्मी चौधरी को चौकी प्रभारी पुराना बस अड्डा व राजकुमार को चौकी प्रभारी नासिरपुर फाटक, मधुबन बापूधाम थाने से विपिन कुमार चौकी प्रभारी पटेल नगर, पुलिस लाइन से हरेंद्र पाल सिंह को चौकी प्रभारी वर्धमानपुरम, संजय कुमार को चौकी प्रभारी प्रह्लादगढ़ी, प्रह्लाद सिंह को चौकी प्रभारी नेहरू गार्डन, कविनगर थाने से गिरिशचंद जोशी को चौकी प्रभारी खोड़ा बीरबल, चौकी प्रभारी डासना गेट विनोद कुमार को चौकी प्रभारी कौशांबी, पीआरओ एसएसपी वरूण प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी वैशाली, थाना कौशांबी से अमित कुमार को चौकी प्रभारी यूपी गेट बनाया गया है।
इसी तरह पुलिस लाइन से परवेंद्र कुमार चौकी प्रभारी श्यामपार्क, संजीव कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी शनि चौक, संदीप कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा थाना टीला मोड, थाना मधुबन बापूधाम से रानू चौधरी को चौकी प्रभारी डासना गेट, विजयनगर थाने से सोमपाल सिंह को चौकी प्रभारी कचहरी, इंदिरापुरम थाने से पुष्पराज सिंह को चौकी प्रभारी शिप्रा, मोदीनगर थाने से प्रवीण कुमार को चौकी प्रभारी तुलसी निकतेन, पुलिस लाइन से मुकेश कुमार को चौकी प्रभारी महाराजपुर, लिंक रोड थाने से अंशुल कुमार को चौकी प्रभारी सूर्य नगर, एसएसआई थाना मधुबन बापूधाम अजीत कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी मोरटा, चौकी प्रभारी शिप्रा मंजू सिंह को थाना इंदिरापुरम, चौकी प्रभारी तुलसी निकतेन नीरज कुमार अत्री को थाना टीला मोड, चौकी प्रभारी महाराजपुर उमेश चंद नैथानी को थाना लिंक रोड, चौकी प्रभारी सूर्यनगर बोबी कुमार को थाना लिंक रोड, चौकी प्रभारी मोरटा महक सिंह बालियान को थाना इंदिरापुरम, चौकी प्रभारी बापूधाम जयप्रकाश को थाना मधुबन बापूधाम, चौकी प्रभारी कस्बा अमित कुमार को थाना लोनी, चौकी प्रभारी मोदीपोन राजेंद्र प्रसाद को थाना मोदीनगर, चौकी प्रभारी पुस्ता हरिमोहन दीक्षित को थाना ट्रोनिका सिटी, चौकी प्रभारी गोविंदपुरी राजेश बाबू को थाना मोदीनगर भेजा गया है।
इसके अलावा चौकी प्रभारी कैला भट्टा इमाम जैदी को चौकी प्रभारी शालीमार गार्डन, चौकी प्रभारी नया बस अड्डा विनोद कुमार को चौकी प्रभारी हिंडन एयरफोर्स, चौकी प्रभारी दूधेश्वरनाथ दिनेश पाल सिंह को चौकी प्रभारी डीएलएफ, चौकी प्रभारी आशा ज्योति किरण राखी शर्मा को थाना साहिबाबाद, चौकी प्रभारी प्रताप विहार पारस मलिक को चौकी प्रभारी इंदिरापुरी, चौकी प्रभारी गऊशाला विपिन कुमार को चौकी प्रभारी सिटी फॉरेसट, चौकी प्रभारी पुराना बस अड्डा बलराम सेंगर को चौकी प्रभारी चिरौड़ी, चौकी प्रभारी लोहिया नगर ब्रजकिशोर गौतम को थाना लोनी बॉर्डर, चौकी प्रभारी नासिरपुर फाटक जयसिंह निगम को चौकी प्रभारी साहब नगर, चौकी प्रभारी पटेल नगर प्रीति सिंह को चौकी प्रभारी मोदीपोन, चौकी प्रभारी सिहानी चुंगी अंकित तरार चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र लिंक रोड, चौकी प्रभारी कविनगर सुनीत कुमार को चौकी प्रभारी वसुंधरा, चौकी प्रभारी वर्धमानपुरम विकास शर्मा को सर्विलांस सेल, रिपोर्टिंग चौकी महिला थाना मुरादनगर कु. मुनेश को थाना नंदग्राम, चौकी प्रभारी वसुंधरा गोविंद सिंह को चौकी प्रभारी रूपनगर एरिया, चौकी प्रभारी प्रह्लादगढ़ी दिव्यप्रताप सिंह को थाना लोनी, चौकी प्रभारी नेहरू गार्डन खोड़ा मनीष कुमार को चौकी प्रभारी पुस्ता, चौकी प्रभारी बीरबल खोड़ा वीरेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी रिस्तल, चौकी प्रभारी कौशांबी मानवेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी कविनगर का दायित्व सौंपा गया है।
चौकी प्रभारी वैशाली सोनवीर सिंह सोलंकी को पीआरओ एसएसपी, चौकी प्रभारी यूपी गेट अशोक कुमार को चौकी प्रभारी गोविंदपुरी, चौकी प्रभारी पाइप मार्किट रतन सिंह को चौकी प्रभारी सेक्टर-23, मुनेश कुमार को एसएसआई थाना भोजपुर, रविंद्र सिंह को चौकी प्रभारी गार्डन एंक्लेव, महावीर सिंह को चौकी प्रभारी ओएफएम, नगेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी बापूधाम, धीरेंद्र उपाध्याय को थाना कोतवाली, इसरार अहमद को चौकी प्रभारी सौंदा, प्रभात बालियान को चौकी प्रभारी सिहानी चुंगी, विपिन कुमार को चौकी प्रभारी चुंगी नंबर 3, जितेंद्र कुमार यादव को थाना साहिबाबाद, जितेंद्र सिंह को थाना साहिबाबाद, अनुराग सिंह को चौकी प्रभारी पचहेरा, रामप्रताप राघव को चौकी प्रभारी लोहिया नगर, अनंगपाल राठी को चौकी प्रभारी कैला भट्टा, विजय कुमार यादव को थाना मोदीनगर, अरूण कुमार मांगठ को चौकी प्रभारी गऊशाला, अर्जुन सिंह को थाना इंदिरापुरम, मयंक अरोड़ा को चौकी प्रभारी पाइप मार्किट, नरेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी ब्रजविहार, जयदेवी गंगवार व कंचन सिंह को थाना साहिबाबाद, सौरभ शुक्ला को एसओजी, विपिन कुमार को भोजपुर, कांतीप्रसाद को लोनी, कुंवर सिंह को मोदीनगर थाने भेजा गया है।
इसी तरह दरोगा आरिफ खान को साहिबाबाद, अमरपाल सिंह को थाना लोनी बॉर्डर, सुरेश कुमार को ट्रोनिका सिटी, सौरभ कुमार को लोनी बार्डर, योगेश विसवार को थाना लोनी, अनिरूद्ध कुमार को लोनी बार्डर, यशपाल सिंह को लोनी, वंदना भारद्वाज को मोदीनगर, पूजा पंवार को रिपोर्टिंग चौकी महिला थाना मुरादनगर, मधुर श्याम यादव को एसएसआई विजयनगर, अन्नू कुमार को कविनगर, रविता चौधरी को कविनगर, मुकेश कुमार को विजय नगर, अशोक कुमार को कविनगर, संजीव कुमार को लोनी, नरेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा, महिला दरोगा ज्योति को थाना नंदग्राम, विवेक चंद को कविनगर, मनोज कुमार को कोतवाली, निर्मेष कुमार को कविनगर, सुनील कुमार, राजेंद्र पाल व रामगोपाल को मसूरी, अनिरूद्ध कुमार को मधुबन बापूधाम, हरिओम वर्मा को कोतवाली, अजयपाल सिंह को नंदग्राम, भुवनेश कुमार को विजय नगर, प्रदीप शर्मा को कविनगर, सुरेंद्र कुमार को सिहानी गेट, रिंकू कुमार व प्रमोद कुमार को साहिबाबाद, पिंकू चौधरी को साहिबाबाद, सनी कुमार को लोनी, विपिन कुमार यादव को साहिबाबाद, पुनीत कुमार सिंह को थाना ट्रोनिका सिटी, मनोज कुमार त्यागी को टीला मोड, दीपक कुमार को साहिबाबाद, बीना श्रीवास्तव व नागेंद्र सिंह को खोड़ा, अनिल कुमार व मौअंतर रजा को मोदीनगर, सुरेंद्र सिंह को साहिबाबाद, ओंकार सिंह को मोदीनगर, सत्यप्रकाश को कोतवाली, राम खिलाड़ी शर्मा को मोदीनगर, रामवीर सिंह को मुरादनगर, खजान सिंह व गजपाल सिंह को नंदग्राम, कृष्णपाल सिंह को टीला मोड, भंवर सिंह को विजयनगर, आदित्यवीर सिंह को कविनगर, रमेश सिंह को सिहानी गेट व प्रदीप कुमार को थाना मधुबन बापूधाम भेजा गया है।