– नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सीके गौतम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
– खेती से सम्बंधित तकनीके, प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग आदि की दी जाएगी जानकारी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। उन्नत खेती और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की जानकारी के लिए जिले के 25 किसानों को तीन दिवसीय ट्रेनिंग के मंगलवार को रवाना किया गया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सीके गौतम ने किसानों के वाहन को हरी झंड़ी दिखाकर ट्रेनिंग के लिए रवाना किया।
कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ) के सदस्यों को प्रशिक्षण के लिए चौधरी चरण सिहं कृषि विश्वविधालय हिसार, लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविधालय हिसार हरियाणा एवं अयूरवेट रिसर्च फाउंडेशन सोनीपत हरियाणा में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम के लिये नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सीके गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह दौरा नाबार्ड के सहयोग से अयूरवेट रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जा रहा है। इससे कृषक उत्पादक संघ से जुडे 25 किसान लाभांवित होंगे। उन्होंने बताया कि 14 से 16 सितम्बर, 2021 तक के इस कार्यक्रम के दौरान कृषक एकीकृत कृषि प्रणाली, नवीन तरीके सब्जी और फलों की खेती, हाइड्रोपोनिक्स प्रौद्योगिकी, बहुपरत खेती, जैविक खेती, पशु स्वास्थ्य और नस्ल सुधार, दूध प्रसंस्करण और संबंधित जानकारी, सतत एकीकरण कृषि और पशुधन, मृदा सुधार, खेती से सम्बंधित अन्य उन्नत तकनीके, प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग इत्यादि के विषय मे जानकारी लेंगे। यह दौरा कृषक उत्पादक संघ (एफ0पी0ओ0) को मजबूती प्रदान करने मे सह्योग करेगा। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सी0 के0 गौतम के साथ अयूरवेट रिसर्च फाउंडेशन से प्रवीण शुक्ला एवं अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।