Dainik Athah

17 को 46 हजार और 20 को 72 हजार से अधिक टीके लगेंगे

– 17 और 20 को होगा मेगा वैक्सीनेशन
– करीब 23 लाख को पहली और साढ़े पांच लाख को लग चुकी है दूसरी डोज


अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। कोविडरोधी टीकाकरण तेज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक बार फिर मेगा वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है। नोडल अधिकारी (कोविड टीकाकरण) डा. जीपी मथूरिया ने बताया इस बार की खास बात यह होगी कि तीन दिन के अंतर पर दो मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाए जाएंगे। 17 सितंबर को रूटीन से दो गुना यानि 46 हजार से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य है, जबकि 20 सितंबर को 72 हजार से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग की ओर से टीकाकरण के महाअभियान की तैयारी शुरू कर दी गई है, जल्द ही माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा। फिलहाल 72 सरकारी और 11 निजी टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है, इन केंद्रों पर औसतन 23 हजार टीके लगाए जाते हैं, हालांकि केवल सितंबर माह की बात करें तो अब तक औसतन 25 हजार से अधिक टीकाकरण रोजाना हो रहा है। शनिवार को केवल दूसरी डोज और नियमित टीकाकरण किया जाता है, जबकि बुधवार को नियमित टीकाकरण के चलते कोविड टीकाकरण कम होता है।


बता दें कि जिले में अब तक लगभग 22. 77 लाख कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें साढ़े 17 लाख से अधिक पहली और करीब सवा पांच लाख दूसरी डोज शामिल हैं। जिले में 28 लाख से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण होना है। पहले यह संख्या केवल 23 लाख थी, शासन से पांच लाख और लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया अगस्त माह में जहां करीब साढ़े पांच लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है वहीं सितंबर माह में यह संख्या आठ लाख से ऊपर जाने का अनुमान है। उन्होंने बताया सोमवार से शुक्रवार तक पहली और दूसरी, दोनों डोज लगाई जाती हैं, जबकि शनिवार को केवल दूसरी डोज ही लगाई जाती है। डा. मथूरिया ने बताया जल्दी से जल्दी, ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के प्रयास किए जा रहे हैं, इसलिए इस बार केवल तीन दिन के अंतर पर दो महाअभियान चलाने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *