Dainik Athah

नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में इन युवाओं ने अपने विचार भी साझा किए

यूपी पीसीएस 2019 में डिप्टी कलेक्टर पद पर 31 इंजीनियर 2 डॉक्टर, एक आर्किटेक्ट सहित 51 युवाओं का चयन हुआ है

अथाह ब्यूरो
लखनऊ। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में युवा अधिकारियों ने अपने विचार साझा किये। इन युवाओं की जुबानी
युगांतर त्रिपाठी: इससे पहले राजस्थान इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड में पदस्थ था। सिविल सेवा की तैयारी की और सफलता मिली। यूपी पीएससी की शुचिता और पारदर्शिता पूर्ण चयन प्रक्रिया के लिए हृदय से धन्यवाद। मेरी कोशिश रहेगी कि शासन की नीतियों का अनुपालन करते हुए जनआकांक्षाओं पर खरा उतर सकूं। लोगों के लिए सुलभ रहूं।


डॉ. पूनम गौतम: यूपी अवसरों का प्रदेश है। प्रशासनिक सेवा का अंग बनकर हार्दिक खुशी हो रही है। मुख्यमंत्री ने जिस तरह कोविड के दौरान प्रदेश की सुरक्षा की, उसके लिए मुख्यमंत्री जी को बहुत धन्यवाद। यूपी का कोविड मॉडल बहुत शानदार है। मैं अपने कार्यकाल में जनसेवा के लिए तत्पर रहूंगी। जाति, धर्म से परे मेरिट आधारित चयन हुआ है। मैं चिकित्सक रही हूं। इस अनुभव के लाभ भी लोगों को देने की कोशिश रहेगी।
अखिलेश यादव: प्रशासनिक सेवा का हिस्सा बनकर मेरी कोशिश समाज के वंचित और पिछड़े तबके को मुख्यधारा में लाने की होगी। मुझे जो मौका मिला है, मैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने का पूरा प्रयास करूंगा।
अमन: मैं मूलत: बिजनौर का रहने वाला हूं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मुझे खुशी है कि मेरा चयन एक ईमानदार प्रक्रिया के तहत हुआ। सेवा के दौरान इस पारदर्शिता भाव को बनाये रखने के लिए संकल्पित हूँ।


प्रीति सिंह: उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश है। हम इसे अति उत्तम प्रदेश बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने कोरोना के दौरान आपदा को अवसर में बदलने का एक मंत्र दिया था। मैंने इस मंत्र को जीवन में आत्मसात कर लिया है। वंचित, शोषित वर्गों के उन्नयन के लिए मुझसे जो कुछ हो सकेगा, करने को तत्पर रहूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *