– उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमी प्रतिनिधियों की समस्याओं की समीक्षा
– औद्योगिक विकास को लेकर बहुत ही गंभीर हैं मुख्यमंत्री
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि गाजियाबाद औद्योगिक दृष्टि से पूरे प्रदेश का महत्वपूर्ण जनपद है। मुख्यमंत्री भी औद्योगिक विकास को लेकर बहुत ही गंभीर हैं, इसलिए संबंधित विभागीय अधिकारी उद्योगों से जुड़ी हुई समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण तुरंत करें।
जिलाधिकारी उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमी प्रतिनिधियों की समस्याओं की समीक्षा करते हुए पाया कि उद्यमियों की समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर निवेश मित्र पोर्टल पर वर्तमान में 83 शिकायतें एवं समस्याएं लंबित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन जिन विभागीय अधिकारियों से संबंधित उद्यमियों की समस्याएं एवं शिकायतें लंबित हैं, उनके द्वारा तत्काल प्रभाव से निराकरण कारकर जिला उद्योग केंद्र को सूचना उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि जनपद में जो उद्यमी नई इकाइयां स्थापित करना चाहते हैं संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा उनके आवेदन को तत्काल निस्तारित करते हुए उन्हें सुविधा उपलब्ध कराएं ताकि जनपद में और अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्यमी प्रतिनिधियों का भी आह्वान करते हुए कहा कि जनपद के पर्यावरण को बनाने में उन सब की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी उद्यमी अपने उद्योगों में प्रदूषण रहित इकाईयां बनाने की कार्यवाही करें, ताकि जनपद का पर्यावरण और अधिक शुद्ध बन सके। उन्होंने उद्यमियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी अनुपालन कराने का आहवान किया। बैठक का संचालन उपायुक्त जिला उद्योग बीरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी एवं उद्यमी प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।