– रालोद पदाधिकारियों में मीडिया के सामने मारपीट का मामला
– पत्रकार वार्ता में मौजूद जिला- महानगर कार्यकारिणी के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी भी पार्टी से निलंबित
– जिला- महानगर अध्यक्षों एवं फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को पर नहीं गिरी गाज
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मीडिया के सामने राष्टÑीय लोकदल के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों में हुई मारपीट, गालियों का आदान प्रदान, पिस्टल निकालने की घटना पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए रालोद के राष्टÑीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पत्रकार वार्ता में मौजूद वर्तमान एवं पूर्व राष्टÑीय, प्रदेश, क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ ही जिला व महानगर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि बुधवार को एक रेस्टोरेंट में आयोजित रालोद की पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव अमरजीत बिड्डी एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान के बीच हाथापाई हुई थी। इसके साथ ही गालियों का आदान प्रदान हुआ। बिड्डी पर पिस्टल निकालने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगा था। इस मामले में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रिपोर्ट तलब की थी। गुरुवार को उन्होंने चाबुक चलाया तथा पत्रकार वार्ता में मौजूद पार्टी के राष्टÑीय, प्रदेश एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही जिला व महानगर कार्यकारिणी के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों को भी पार्टी से निलंबित कर दिया। हालांकि उन्होंने जिला व महानगर अध्यक्षों के साथ ही फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को निलंबित नहीं किया है।
जिला व महानगर अध्यक्ष कुछ समय पूर्व ही पार्टी में शामिल होने के बाद पदाधिकारी बनें थे। जयंत चौधरी के निर्णय की सराहना करते हुए पार्टी के राष्टÑीय प्रवक्ता इंद्रजीत टीटू ने कहा कि बुधवार को भी जो भी हुआ वह उचित नहीं था।