सफाई मित्रों, अधिकारियों और अत्याधुनिक उपकरणों के साथ इंदिरापुरम में निकली जागरूकता रैली
अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।शहर की स्वच्छता और सुंदरता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इंदिरापुरम क्षेत्र में “बसंत के रंग स्वच्छता के संग” थीम पर भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार आयोजित इस रैली का शुभारंभ महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में निगम अधिकारी, पार्षदगण, सफाई मित्र एवं विभिन्न विभागों की टीमें बड़ी संख्या में शामिल रहीं ,कनवानी पुलिया से सीआईएसएफ रोड तक निकाली गई। इस रैली में लगभग 77 अत्याधुनिक उपकरणों को शामिल किया गया।
रैली में सुपर सकर, जेटिंग मशीन, मिनी जेटिंग, रोबोट मशीन, डिसिल्टिंग मशीन, एंटी स्मॉग गन, जेसीबी, पोकलेन, फॉगिंग मशीन, वेक्ट्रा मशीन, टॉयलेट क्लीनिंग मशीन, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन, रोड स्वीपिंग मशीन, ट्रिमर, ट्रैक्टर, पानी के टैंकर, एफएसएसएम मशीन सहित अनेक उपकरण प्रदर्शित किए गए। प्रत्येक मशीन पर उसके कार्य और उपयोग की जानकारी भी अंकित की गई, जिससे आमजन को नगर निगम की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जा सके।
शहर की स्वच्छता निगम की पहली जिम्मेदारी: नगर आयुक्त
आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पहली बार उपकरणों के साथ इस प्रकार की रैली निकाली गई है। उद्यान, निर्माण, स्वास्थ्य, जलकल एवं प्रकाश विभाग की टीमों ने रैली के माध्यम से यह जानकारी दी कि शहर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए किस प्रकार प्रतिदिन कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता और सुंदरता नगर निगम की पहली जिम्मेदारी है, जिसे पूरी निष्ठा के साथ निभाया जा रहा है।
हर मौसम में सैनिकों की तरह अलर्ट रहती है निगम टीम: महापौर
महापौर ने रैली की सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा यह एक सराहनीय पहल है, जिससे निगम के दैनिक कार्यों को सीधे जनता तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम हर मौसम मे शहरवासियों की सेवा में सैनिकों की भांति अलर्ट रहती है। महापौर ने शहरवासियों से स्वच्छता एवं सुंदरता बनाए रखने में निगम का सहयोग करने की अपील भी की।रैली में पार्षद हिमांशु चौधरी, पार्षद संजय सिंह, पार्षद विनय चौधरी, पार्षद मनोज त्यागी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा अपर नगर आयुक्त, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा वीए टेक वाबैग की टीम का भी आयोजन में विशेष सहयोग रहा। रैली को शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक सराहा।



