Dainik Athah

323 शाखाओं में से 309 शाखाओं में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अध्यक्ष बनें, पंकज चौधरी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड का चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘सहकार से समृद्धि’ के संकल्प को धरातल पर उतारेंगे: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष


अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में अपना परचम लहराते हुए एक ऐतिहासिक और निर्णायक विजय प्राप्त की है। प्रदेश के 75 जिलों में स्थित 323 शाखाओं में से 309 शाखाओं में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अधिकृत प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। यह प्रचंड जीत प्रदेश की सहकारी संस्थाओं में भाजपा की जनविश्वसनीयता, पारदर्शी कार्यसंस्कृति और सुशासन की स्पष्ट मुहर है। 06 स्थानों पर चुनाव स्थगित हो गया है जबकि 08 स्थानों पर अभी चुनाव होना है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सभी निर्वाचित अध्यक्षों और कार्यकतार्ओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीत केवल चुनावी सफलता नहीं, बल्कि सहकारिता के क्षेत्र में सुधार, ईमानदारी और विकास की राजनीति की जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने, किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस और पारदर्शी कदम उठाए हैं।
चौधरी ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय सहकारी संस्थाएं भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अनियमितताओं का अड्डा बन चुकी थीं। विपक्षी दलों ने सहकारिता को अपने निजी स्वार्थ और राजनीतिक संरक्षण का माध्यम बनाया, जिससे किसानों और लाभार्थियों का विश्वास टूटता गया। भाजपा ने सत्ता में आते ही इन संस्थाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त कर, जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित की, जिसका परिणाम आज इस ऐतिहासिक जनादेश के रूप में सामने है।

उन्होंने विश्वास जताया कि नव-निर्वाचित अध्यक्ष सहकारी ग्राम विकास बैंकों को किसानों, ग्रामीण युवाओं और जरूरतमंदों के लिए सशक्त माध्यम बनाएंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘सहकार से समृद्धि’ के संकल्प को धरातल पर उतारेंगे। यह विजय प्रदेश में भाजपा के प्रति बढ़ते जनसमर्थन और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति की स्पष्ट पराजय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *