Dainik Athah

एशिया लीजेंड कप 2026 ‘थाईलैंड’ के लिए रविंद्र त्यागी को नियुक्त किया सचिव

बीवीसीआई अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने नियुक्त किया



अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई) ने संगठन के सेंट्रल जोन के उपाध्यक्ष रविंद्र त्यागी को एशिया लीजेंड कप 2026, थाईलैंड के लिए सचिव नियुक्त किया है।
यह प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय वेटरन क्रिकेट टूनार्मेंट 28 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक चियांग माई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, थाईलैंड में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में एशिया के प्रमुख क्रिकेट-प्रेमी देशों की वेटरन टीमें भाग लेंगी, जिससे यह टूनार्मेंट न केवल खेल बल्कि आपसी सौहार्द और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का भी सशक्त मंच बनेगा।


बीवीसीआई के अध्यक्ष प्रवीन त्यागी ने इस अवसर पर कहा कि रविंद्र त्यागी का अनुभव, प्रशासनिक दक्षता और वेटरन क्रिकेट के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे एशिया लीजेंड कप 2026 के सफल आयोजन में एक महत्वपूर्ण और प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
सचिव के रूप में रविंद्र त्यागी को प्रमुख जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। इसमें मुख्य रूप से टूनार्मेंट से जुड़े समस्त प्रशासनिक कार्यों का समन्वय, आधिकारिक अभिलेखों एवं संचार व्यवस्था का प्रबंधन, भाग लेने वाली टीमों, आयोजन समिति एवं आयोजन स्थल के अधिकारियों से समन्वय, टूनार्मेंट प्रोटोकॉल, नीतियों एवं संचालन व्यवस्था का प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्रतियोगिता के दौरान समग्र संचालन की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करना।


इसके साथ ही बीवीसीआई अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने रविंद्र त्यागी के नेतृत्व, अनुशासन, ईमानदारी और पेशेवर क्षमता पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। यह नियुक्ति पत्र एशिया लीजेंड कप 2026, थाईलैंड के लिए उनकी नियुक्ति की आधिकारिक पुष्टि है। टूनार्मेंट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा स्पष्टीकरण हेतु तरुणेश सिंह परिहार, मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), एशिया लीजेंड कप 2026, थाईलैंड से संपर्क किया जा सकता है।

बीवीसीआई ने इस भव्य अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के सफल और ऐतिहासिक होने की कामना करता है तथा सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दी है।

रविंद्र त्यागी का अनुभव, प्रशासनिक दक्षता और वेटरन क्रिकेट के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे एशिया लीजेंड कप 2026 के सफल आयोजन में एक महत्वपूर्ण और प्रभावी भूमिका निभाएंगे।


प्रवीण त्यागी, अध्यक्ष, बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *