अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को हिन्दी भवन, लोहिया नगर में विभिन्न योजनाओं के रिक्त आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों की नीलामी आयोजित की गई। नीलामी के माध्यम से प्राधिकरण को कुल 7.04 करोड़ रुपये की संभावित आय प्राप्त हुई है।
प्राधिकरण के अनुसार, कौशाम्बी योजना के ब्लॉक-ए स्थित चार आवासीय भूखंडों की नीलामी से 6.71 करोड़ रुपये तथा यूपी बॉर्डर, पाकेट-ए स्थित एक दुकान भूखंड से 33 लाख रुपये की आय हुई।नीलामी में कन्वीनियेंट शॉपिंग, दुकान, मिक्स लैंड यूज, शिक्षण संस्थान, हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम से जुड़े भूखंडों के साथ-साथ शास्त्रीनगर योजना स्थित लाल बहादुर हॉकी स्टेडियम (हॉकी ग्राउंड व नेट प्रैक्टिस एरिया) के तीन वर्ष के संचालन हेतु लीज/अनुबंध की नीलामी भी शामिल रही।नीलामी की कार्यवाही अपर सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विशेष कार्याधिकारी/प्रभारी व्यवसायिक, सहायक अभियंता, लेखाकार तथा प्रभारी पुलिस निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
