Dainik Athah

भाजपा ने वादाखिलाफी की, जनता चुनाव में लेगी हिसाब : अखिलेश यादव

– एसआईआर प्रक्रिया का समय बढ़ाने और बीएलओ-बीएलए को सही प्रशिक्षण देने की मांग

अथाह व्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा से पूरा हिसाब लेगी और पूछेगी कि आखिर विकास के कौन से कार्य हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने विकास तो किया नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार किया और बजट की लूट की। समाजवादी सरकार में हुए विकास कार्यों को भी बर्बाद कर दिया गया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं। मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ नहीं है। भाजपा सरकार इन संस्थानों को सुचारू रूप से नहीं चला पा रही है।

किसानों की समस्याओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को खाद तक नहीं दे पा रही है। मंडियां बंद हो चुकी हैं। किसानों को फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा जबकि बिचौलिए किसानों की उपज औने-पौने दामों पर खरीदकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। दूसरी ओर युवाओं को रोजगार नहीं मिला है और महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर हैं।

एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) प्रक्रिया को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को एसआईआर में उलझा दिया है। चुनाव आयोग बिना पूरी तैयारी के यह प्रक्रिया करा रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बूथों पर सतर्कता से लोगों की मदद करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी मतदाता का वोट कटने न पाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ की सही ट्रेनिंग नहीं हुई है और आयोग के दावे के बावजूद अभी तक आधे मतदाताओं तक फॉर्म नहीं पहुँचे हैं।

उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश विशाल राज्य है और इस समय विवाह-समारोह भी चल रहे हैं, ऐसे में एसआईआर प्रक्रिया की अवधि कम से कम तीन माह बढ़ाई जाए ताकि सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकें। साथ ही बीएलओ और पार्टियों के बीएलए को सही प्रशिक्षण दिया जाए ताकि कोई भी मतदाता वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *