-शहर में जाम की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए नगर आयुक्त ने एक्सपर्ट टीम के साथ की बैठक
-प्रथम चरण में शेषनाग द्वार, काला पत्थर रोड, आरडीसी, राजनगर एक्सटेंशन रोड लाइट की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बनाया जा रहा है प्लान

गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शहर में कराए जा रहे निर्माण कार्यों के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था पर भी गहनता से मंथन किया जा रहा है। जिसमें ऐसे स्थान जहां पर जाम की स्थिति अधिक बनी होती है वहां जाम मुक्त करने के लिए प्लानिंग की जा रही है। जिसके लिए निगम अधिकारियों सहित नगर आयुक्त ने एक्सपर्ट टीम के साथ बैठक की तथा प्रथम चरण में चार स्थानों का चयन करते हुए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए, प्रथम चरण में गाजियाबाद नगर निगम आरडीसी राजनगर, राजनगर एक्सटेंशन, शेषनाग द्वारा, काला पत्थर रोड पर स्टालिन आरक्षण करते हुए प्लान तैयार करेगा जिसमें एयर पॉल्यूशन एक्शन ग्रुप की टीम को कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया है, बैठक में मौके पर निर्माण विभाग टीम तथा जोनल प्रभारी की टीम भी उपस्थित रही lनगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम जाम वाले स्थान का चयन करते हुए जाम से निजात दिलाने की कार्यवाही को प्रारंभ कर रहा है जिसमें ऐसे हॉटस्पॉट जहां जाम की स्थिति अधिकांश बनी रहती है उनका चयन किया जाएगा उसके बाद प्लानिंग करते हुए जाम खत्म करने के लिए मॉडल तैयार किया जाएगा, प्रथम चरण में चार स्थानों का चयन किया गया है जहां पर पार्किंग की स्थिति को बदलते हुए, अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए, आवश्यकता को देखते हुए यू टर्न बनाने का कार्य कराया जाएगा तथा शहर में जाम पर पूर्ण रूप से कंट्रोल किया जा सके योजना बनाई जा रही है, यातायात विभाग के साथ-साथ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम संयुक्त कार्यवाही करेगा शहर वासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी lनगर आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित जोनल प्रभारी तथा निर्माण विभाग टीम को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए हॉटस्पॉट चयन करने के निर्देश दिए जिसमें एक्सपर्ट टीम के सदस्य भी साथ में स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
