मंगलवार सुबह आदिशक्ति मां पाटेश्वरी के चरणों में झुकाया शीश
मंदिर परिसर का लिया जायजा, गोशाला में की गायों की सेवा

अथाह व्यूरो
बलरामपुर, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह आदिशक्ति मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर का जायजा भी लिया और गोसेवा भी की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बलरामपुर पहुंचे। वे यहां ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ जी महाराज की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चल रहे समारोह में भी सम्मिलित हुए।

इसके पश्चात गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह मां पाटेश्वरी की आराधना कर सुखी-स्वस्थ व समृद्ध प्रदेश की कामना की। मुख्यमंत्री ने इसके पश्चात मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और यहां की व्यस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोशाला भी गए। यहां उन्होंने गोसेवा भी की। गायों को हरा चारा, गुड़ आदि भी खिलाया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों से मुलाकात की और हालचाल जाना।
