Dainik Athah

ठेकेदार कंपनी कर रही नियमों का उल्लंघन, सांसों पर संकट, गन्ना आपूर्ति प्रभावित

मोदीनगर में हापुड़ रोड पर बन रहा रेलवे ओवर ब्रिज बना आफत

न अब तक सर्विस रोड बनी, न ही उड़ती धूल रोकने के कोई प्रबंध

अब तक बिजली के खंभे भी नहीं हट सके, न ही पुलिस चौकी हट पाई

फाटक पर यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी न होने से लग रहा जाम



अथाह संवाददाता
गाजियाबाद/ मोदीनगर।
मोदीनगर में आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए हापुड़ रोड पर बनाया जा रहा रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) आम जनता के लिए आफत का पर्याय बन गया है। ठेकेदार कंपनी की लापरवाही एक तरफ जहां सांसों पर संकट उत्पन्न कर रही है, वहीं आये दिन लगने वाले जाम से आम जनता त्रस्त है। इतना ही नहीं सर्विस रोड न बनने के कारण चार दिन पहले शुरू हुआ मोदी चीनी मिल का पेराई सत्र भी संकट में है।
बता दें कि निर्माण का जिम्मा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के पास है। सेतु निगम ने इसके लिए टेंडर छोड़ा जिसके बाद निर्माण कार्य तो शुरू हुआ, लेकिन जनता के लिए आफत का पर्याय बन रहा है। इसमें लोग ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

बगैर सर्विस रोड बनाये शुरू कर दिया निर्माण
निर्माण कार्य शुरू करने से पहले ठेकेदार को दोनों तरफ सर्विस रोड का निर्माण करना था। लेकिन ठेकेदार ने बगैर सर्विस रोड बनाये ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया एवं एक तरफ की हापुड़ से मोदीनगर आने वाली पूरी सड़क घेरने के साथ ही मोदीनगर से हापुड़ की तरफ जाने वाली सड़क भी आधी से ज्यादा पर कब्जा कर लिया। इस स्थिति में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उड़ रही धूल, न पानी का छिड़काव, न साइट को ढ़का गया
ठेकेदार कंपनी निर्माण कार्य के दौरान राष्टÑीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन कर रही है। जहां निर्माण कार्य चल रहा है वहां पर उड़ती धूल को रोकने के लिए न तो पानी का छिड़काव किया जा रहा है और न ही साइट को ढ़कने का काम किया गया है। इस स्थिति में आम जनता की सांसों पर संकट उत्पन्न हो रहा है।

मोदी चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति पर संकट, खर्च तीन गुना हुआ, दुर्घटना की आशंका
मोदी चीनी मिल प्रबंधन ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि निर्माण कार्य शुरू होने से पहले सर्विस रोड का निर्माण नहीं किया गया, जिस कारण जाम की स्थिति रहती है। इसके साथ ही सर्विस रोड न बनाये जाने से हर समय दुघर्टना की आशंका रहती है। मिल प्रबंधन ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि मिल में आने वाला 30 फीसद गन्ना इसी रोड से आता है। प्रबंधन ने इसके साथ ही मांग की कि पेराई सत्र के दौरान निर्माण कार्य बंद करवाया जाये। इतना ही नहीं प्रबंधन का कहना है कि दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे से दुहाई होकर गन्ना आने में 30 फीसद खर्च अतिरिक्त हो रहा है।
बाक्स

अब तक तैनात नहीं हुई यातायात पुलिस
पिछले दिनों एडिशनल डीसीपी यातायात सच्चिदानंद ने कहा था कि एक नवंबर से हापुड़ फाटक पर अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती के आदेश जारी किये गये हैं, लेकिन अब तक भी यह तैनाती कहीं नजर नहीं आ रही है
बाक्स

भारी वाहनों के दबाव से पेजयल आपूर्ति लाइन टूटी

बुधवार को भारी वाहनों के दबाव एवं सर्विस रोड न बनी होने के कारण हापुड़ फाटक के पास पानी की पाइप लाइन टूट गई। इस कारण हापुड़ रोड पर स्थित सभी कालोनियों में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। दोपहर तक पाइप लाइन को दुरुस्त करने का काम चल रहा था, जिस कारण मोदीनगर से हापुड़ रोड पर जाने वाले वाहनों को दयावती मोदी पब्लिक स्कूल से होकर निकाला गया।

हापुड़ रोड रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण के दौरान उत्पन्न हो रही परेशानी के मद्देनजर पिछले दिनों हुई बैठक में ठेकेदार को दोनों तरफ सर्विस रोड निर्माण के निर्देश दिये गये थे। मोदीपोनी पुलिस चौकी हटने एवं बिजली के खंभे हटने के बाद सर्विस रोड बनेगी। जो भी समस्या आ रही है जिलाधिकारी के निर्देशन में समस्याओं का जल्द समाधान किया जायेगा।


अजीत कुमार सिंह, एसडीएम मोदीनगर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *