Dainik Athah

उत्तर प्रदेश भारत का उभरता हुआ ग्रोथ इंजन, इंडो-गल्फ साझेदारी में निभा सकता है अहम भूमिका: नीरज सिंह

दुबई बिजनेस कॉन्क्लेव 2025 में भारत–यूएई साझेदारी पर सार्थक चर्चा

एफआईसीसीआई यूपी यंग लीडर्स फोरम के चेयरमैन नीरज सिंह रहे मुख्य अतिथि

अथाह व्यूरो

दुबई। लायंस इंटरनेशनल, रीजन 14, डिस्ट्रिक्ट 318B के तत्वावधान में आयोजित बिजनेस कॉन्क्लेव 2025 – प्री-कॉन्क्लेव नेटवर्किंग इवनिंग में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच निवेश एवं व्यापारिक सहयोग पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श हुआ। इस कार्यक्रम में एफआईसीसीआई उत्तर प्रदेश यंग लीडर्स फोरम के चेयरमैन नीरज सिंह मुख्य अतिथि एवं गेस्ट स्पीकर के रूप में शामिल हुए।

नीरज सिंह ने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश आज भारत का उभरता हुआ ग्रोथ इंजन है और इंडो-गल्फ साझेदारी में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने भारत और यूएई के बीच निवेश, उद्योग और रोजगार सृजन के क्षेत्र में नए अवसरों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में Coral Perfumes, Kezema Group और Trilogy Fab जैसी अग्रणी कंपनियों ने भारत, विशेषकर उत्तर प्रदेश में निवेश और रोजगार विस्तार की योजनाएं साझा कीं। Trilogy Fab ने 200 से अधिक तकनीशियनों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश के रोजगार मेलों से सहयोग की घोषणा की।

नीरज सिंह ने इस आयोजन को भारत–यूएई आर्थिक संबंधों को नई दिशा देने वाला सार्थक मंच बताया और दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक साझेदारी की संभावनाओं पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *