Dainik Athah

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त उपाध्यक्ष नन्द किशोर कलाल ने संभाला कार्यभार

रामपुर से आकर देर शाम किया कार्यभार ग्रहण

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। शासन के आदेशों के क्रम में मंगलवार को देर शाम गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त उपाध्यक्ष नन्द किशोर कलाल ने प्राधिकरण कार्यालय पहुंवकर अपना पदभार ग्रहण किया।

नंद किशोर कलाल के जीडीए कार्यालय पहुंंचने पर प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपाध्यक्ष का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों को पारदर्शी, जनहितकारी एवं समयबद्ध ढंग से संचालित करने पर बल दिया और अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपाध्यक्ष महोदय को पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजस्थान के टोडाभीम में रहने वाले डा. नंद किशोर कलाल ने परीक्षा में 145वीं रैंक हासिल की है। आईएएस बनने पर भीम के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया है। डा. नंदकिशोर मूल रूप से भीलवाड़ा जिले के बदनोर क्षेत्र के कलालों की भादससी के रहने वाले हैं। डॉ. नंदकिशोर की प्रारंभिक शिक्षा भीम में हुई। उनके पिता अम्बालाल कलाल ने उन्हें पढ़ाई के लिए कोटा भेजा था। वहां रहते हुए उन्होंने एमबीबीएस की परीक्षा पास की और जयपुर के एसएमएस अस्पताल से डाक्टर की ट्रेनिंग की।

डा. नंद किशोर कलाल के सामने आने वाले समय में जीडीए के खजाने को भरने का जो काम उनके पूर्ववर्ती अतुल वत्स ने शुरू किया उसकी गति बनाये रखने के साथ ही विकास की रफ्तार भी तेज करनी होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट हरनंदीपुरम को भी परिणाम तक पहुंचाना होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *