कई मुद्दों को लेकर प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक
जिन सड़कों के निर्माण में भूमि अर्जन का होना है काम, तेजी के साथ हो पूूरा
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष अतुल वत्स राजनगर एक्सटेंशन के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सक्रिय है। जहां अतिक्रमण हटाये जाने चाहिये वहां पर सख्ती से कार्यवाही चल रही है, इसके साथ ही सड़कों के निर्माण को लेकर भी उपाध्यक्ष गंभीर है। जिन सड़कों की कनेक्टिविटी नहीं है वहां पर जमीन अधिग्रहण करने के उन्होंने निर्देश दिये।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सोमवार को राजनगर एक्सटेंशन से जुड़े अनेक पहलुओं को लेकर अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिन रोड के निर्माण के लिए भूमि का अर्जन किया जाना है, उनके प्रस्ताव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। इसके साथ ही इस पहलू पर भी चर्चा हुई कि प्राधिकरण द्वारा सड़क निर्माण के लिए जो बजट का प्राविधान किया गया है, उसमें कितनी सड़क का निर्माण किया जाना महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही अभी कितनी सड़कें आ सकती है।
अतुल वत्स ने निर्देश दिये कि शासन से प्राप्त होने वाले फंड से प्रस्तावित सड़कों के डीपीआर प्राथमिकता के आधार पर तैयार करते हुए शासन को भेजा जाए। इसके अतिरिक्त अन्य सड़कों के भूमि अर्जन से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किए जाए। बैठक के दौरान खासतौर से इस बात पर जोर दिया गया कि राजनगर एक्सटेंशन की ऐसी तमाम 18, 24, 45 मीटर की सड़कें जिनकी कनेक्टिीविटी नहीं है, उन्हें जोड़ने पर प्राथमिकता से काम किया जाए।
जीडीए उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि तमाम सड़कों की एंड टू एंड कनेक्टिीविटी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ साथ जो रूकी हुई सड़कें है, उनके काम में भी तेजी लायी जाए। राजनगर एक्सटेंशन की प्रमुख हम तुम रोड़ के कार्य में तेजी लाने के लिए मंगलवार को किसानों के साथ सहमति प्राप्त करने के लिए कैंप लगाने का भी निर्णय लिया गया।
