संजय नगर स्थित शिल्प उद्यान पार्क का जीडीए उपाध्यक्ष ने निरीक्षण
पार्क मे कार्यरत सभी कर्मियों का हो ड्रेस कोड एवं सुरक्षा मानकों का किया जाए अनुपालन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित संजय नगर योजना में स्थित शिल्प उद्यान पार्क का निरीक्षण प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने रविवार को किया। उनके साथ प्राधिकरण के उद्यान अनुभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि संजय नगर कॉलोनी का हस्तांतरण नगर निगम को किया जा चुका है, किंतु शिल्प उद्यान पार्क अब भी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नियंत्रण एवं रखरखाव में है। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने पार्क में उपलब्ध सुविधाओं का विस्तृत जायजा लिया तथा वहां उपस्थित आगन्तुकों से संवाद किया। आगन्तुकों ने बताया कि पार्क की अधिकांश सुविधाएँ उत्तम स्थिति में हैं, परंतु बैठने के लिए कुछ अतिरिक्त बेंच लगाए जाने से नागरिकों को और सुविधा होगी।
इस पर अतुल वत्स ने उद्यान प्रभारी को निर्देश दिया कि पार्क की सभी सुविधाओं का पुन: परीक्षण (रिव्यू) किया जाए तथा लाइटों, बैठने हेतु बेंचों एवं सौन्दर्याकरण से संबंधित सभी आवश्यक कार्य अगले एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पार्क में कार्यरत सभी कर्मचारी उचित वर्दी (ड्रेस-अप) में रहें तथा सभी सुरक्षा मानकों एवं सावधानियों का पालन करें, ताकि कार्य की गुणवत्ता के साथ-साथ श्रमिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराना है, ताकि गाजियाबाद की हर योजना में बेहतर जीवन-पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सके।
