दिवाली तक लखनऊ-प्रयागराज सेवा शुरू होने की संभावना : अतुल गर्ग

अथाह ब्यूरो , नई दिल्ली।
राजीव गांधी भवन, सफदरजंग स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) कार्यालय में बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, भारतीय वायुसेना और देश की प्रमुख विमानन कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत AAI के ऑपरेशन हेड शरद कुमार ने की। उन्होंने हिंडन एयरपोर्ट पर हाल ही में किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार और यात्री सुविधाओं की जानकारी साझा की।
सांसद अतुल गर्ग ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंडन एयरपोर्ट अब दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के यात्रियों की पहली पसंद बन चुका है और इसका कैचमेंट एरिया बेहद व्यापक है, जिसमें दिल्ली का 60 प्रतिशत हिस्सा, पूरा हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीनों में 6 लाख से अधिक यात्रियों ने हिंडन एयरपोर्ट से यात्रा की है और यहाँ से संचालित उड़ानों में 92% की रिकॉर्ड ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है।
अतुल गर्ग ने लखनऊ और प्रयागराज के लिए उड़ानें शुरू करने का विशेष अनुरोध किया और एयरपोर्ट विस्तार को लेकर ग़ाज़ियाबाद ज़िलाधिकारी से 9 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने पर चर्चा की।

शरद कुमार ने एयरलाइंस से आग्रह किया कि वे दिवाली से पूर्व लखनऊ और प्रयागराज के लिए नई उड़ानों की शुरुआत हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। इस पर इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार अलायंस जैसी प्रमुख कंपनियों ने रुचि दिखाई।
यह बैठक हिंडन एयरपोर्ट को यात्रियों की सुविधाओं और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के दृष्टिकोण से और मज़बूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
