Dainik Athah

यशोदा मेडिसिटी के डा. पीएन अरोड़ा ने ‘सेवा पखवाड़ा’ पहल पर जेपी नड्डा से की चर्चा

‘सेवा पखवाड़ा’ पहल की दिशा और उसके सामाजिक स्वास्थ्य प्रभाव पर चर्चा

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
दिल्ली एनसीआर के प्रमुख अस्पतालों में से एक यशोदा मेडिसिटी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डा. पीएन अरोड़ा और मैनेजिंग डायरेक्टर डा. उपासना अरोड़ा ने हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ‘सेवा पखवाड़ा’ के उद्देश्य, दृष्टि और इसके माध्यम से समाज में सेवा एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की।
इस पहल का उद्देश्य सेवा के मूल्यों को बढ़ावा देना, समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान में योगदान करना और स्वदेशी विकसित भारत के निर्माण में सहयोग करना है। इस अवसर पर यह भी रेखांकित किया गया कि सरकार, संस्थान और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों से सामाजिक स्वास्थ्य और कल्याण पर सकारात्मक और स्थायी प्रभाव डाला जा सकता है।
इसी भावना के अनुरूप, यशोदा मेडिसिटी अपने स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दो अक्टूबर तक मुफ्त परामर्श और व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह कार्यक्रम कई विशेषताओं को कवर करता है जैसे हृदय देखभाल, कैंसर देखभाल, मातृ एवं शिशु विकास, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और कई अन्य स्वास्थ्य क्षेत्रों में सेवाएं।
यह मुलाकात यशोदा मेडिसिटी की सेवा को क्रियान्वित करने की प्रतिबद्धता और स्वस्थ, मजबूत एवं समावेशी भारत बनाने की दिशा में उसके प्रयासों को दशार्ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *