Dainik Athah

मुख्यमंत्री योगी ने बता दिया जिद्दी है, जिद हो तो वह विकास, समाज और राष्ट के अनुकूल हो

  • मिथक तोड़कर उत्तर प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाया सीएम योगी ने
  • अशोक ओझा
    गाजियाबाद।
    यदि मिथक और अंध विश्वास पर भरोसा होता, जिद न होती तो उत्तर प्रदेश का आठ वर्ष में इतना विकास नहीं हो सकता था। यह कहना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का।
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद में ‘विकसित भारत-विकसित यूपी’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अंध विश्वास और मिथक को लेकर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर लूट का अड्डा था। इसी कारण अंध विश्वास फैला दिया गया कि जो भी मुख्यमंत्री नोएडा जायेगा उसकी कुर्सी नहीं रहेगी और दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेगा। मुझे भी जाने से रोका गया। लेकिन मैंने जिद की, नोएडा जाऊंगा, यदि कुर्सी रहती है तो रहे और जाती है जाये। अब तक अनगिनत बार नोएडा जा चुका हूं। लेकिन जनता जनार्दन के आशीर्वाद से दूसरी बार भी मुख्यमंत्री बना।
    मुख्यमंत्री ने कहा उन्हें जिद थी अंध विश्वास और मिथक तोड़ने की। इसी जिद के कारण आठ वर्ष में उत्तर प्रदेश का विकास करने में सफल हुए। उन्होंने कहा जिद हो तो मार्ग में कोई बाधा मार्ग की बाधा नहीं बन सकती। उन्होंने कहा जिद हो तो वह विकास, समाज और राष्टÑ के अनुकूल हो।
    बाक्स
  • बिजनौर के बारे में भी मिथक था उसे भी तोड़ा
    मुख्यमंत्री ने कहा इसी प्रकार बिजनौर के संबंध में भी मिथक था कि कोई मुख्यमंत्री रात में रूकेगा तो दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेगा और कुर्सी चली जायेगी। मैने डीएम बिजनौर से कहा यहां रात में रूकना है। डीएम ने कहा सर कोई अच्छा होटल नहीं है। इस पर मैंने डीएम से कहा लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाऊस तो होगा, इस पर कहा गया कि वह बहुत पुराना है। जब मैंने कहा मंत्री भी यहां रूकते होंगे, मैं वहां भी रूका।
    बाक्स
  • आगरा सर्किट हाऊस में भूत बताये गये
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आगरा सर्किट हाऊस में भूतों का डेरा बताया गया, लेकिन सभी मिथक तोड़ते हुए वहां भी रूका। कुछ नहीं हुआ। जनता जनार्दन के आशीर्वाद से फिर से मुख्यमंत्री बना।
  • गाजियाबाद के अफसरों की पीठ ठोंक गये मुख्यमंत्री
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान गाजियाबाद के अफसरों की पीठ भी ठोंक गये। उन्होंने कहा गाजियाबाद की स्थिति अच्छी नहीं थी। गाजियाबाद गंदगी और गैंगेस्ट के लिए जाना जाता था। ये दोनों ही गाजियाबाद की पहचान थे। लेकिन अब गाजियाबाद विकास के क्षेत्र में अग्रणी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *