Dainik Athah

सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर की भी जांच हो: अखिलेश यादव



अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। भाजपा की गलत नीतियों ने छात्रों, नौजवानों का भविष्य खराब कर दिया है। शिक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ कभी नहीं हुआ जैसा भाजपा सरकार में हो रहा है।
यादव ने कहा कि अब-जब मुख्यमंत्री जी एसआईआर की तर्ज पर विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में टीआईआर (थ्रो इन्वेस्टीगेशन रिपोर्ट) लाने का आदेश दे रहे है तो सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर की भी जांच हो, जो संगी साथियों की पर्ची के लेनदेन से पदों पर बैठे है। विश्वविद्यालयों के वित्तीय अनियमितताओं और परीक्षा घोटालों की भी जांच हो। शिक्षकों की नियुक्तियों में आरक्षण घपले की जांच हो। विश्वविद्यालयों में इस मामले की भी जांच हो कि किस तरह से नॉट फाउण्ड सूटेबल (एन.एफ.एस.) को पीडीए के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही विश्वविद्यालयों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की गड़बड़ी की भी पड़ताल हो। छात्रवृत्ति योजनाओं में हुए घपलों की जांच हो। इसके साथ ही फर्जी डिग्री विवाद और निजी विश्वविद्यालयों में लगे सत्ताधीशों के काले धन की जांच हो।
अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छा हो कि जांच की निष्पक्षता, विश्वसनीयता और पारदर्शिता का आदर्श प्रस्तुत करने के लिए जांच वहां से शुरू हो। जहां के कर्ता-धर्ता स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी है।
यादव ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में तभी सुधार होगा जब भाजपा सरकार सत्ता से बाहर जाएगी। तभी नौजवानों का भविष्य बेहतर बनेगा। भाजपा सरकार के एजेण्डे में शिक्षा, नौकरी और रोजगार नहीं है। अगर इस सरकार के एजेण्डे में शिक्षा होती तो वह 27 हजार प्राथमिक स्कूलों को बंद नहीं करती। यह सरकार गरीबों के बच्चों को शिक्षा से दूर रखना चाहती है। भाजपा सरकार नौजवानों, छात्रों से झूठे वादे करके गुमराह कर रही है। नौजवान भाजपा की असलियत समझ चुका है। 2027 के विधानसभा चुनाव में युवा शक्ति भाजपा को सत्ता से हटाकर अपने साथ हुए अन्याय, अत्याचार और अपमान का हिसाब लेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *