Dainik Athah

PET परीक्षा की तैयारियों को लेकर एडिशनल कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

कानून व्यवस्था के साथ ट्रैफिक व्यवस्था  को सुदृढ करने के दिए निर्देश

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
 6 और 7 सितम्बर को होने वाली पीईटी परीक्षा को लेकर शुक्रवार को एडिशनल कमिश्नर कानून व्यवस्था एवं यातायात आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन स्थित परमजीत हाल में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में परीक्षा को निष्पक्ष, नकल-विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के पुख़्ता इंतज़ाम पर ज़ोर दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी सभी आदेशों का अक्षरश:पालन हो।उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी या स्टाफ को परेशानी न हो। पानी, टॉयलेट, हवा और रोशनी जैसी बुनियादी सुविधाएं हर परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने वर्षा के मौसम को देखते हुए यह भी कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर कहीं भी छत टपकने या जलभराव की समस्या न हो। 

उन्होंने कहा कि PET-2025 परीक्षा 6 और 7 सितम्बर को 51 केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा दोनों दिन दो पालियों में सम्पन्न होगी,पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक। कुल 1,00,896 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें हर पाली में लगभग 25,224 परीक्षार्थी बैठेंगे। प्रशासन ने निगरानी के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट,51 सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केन्द्र व्यवस्थापक की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए,माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। एडिशनल कमिश्नर ने यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाए रखने के लिए एडीसीपी यातायात को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के सामने जाम की स्थिति उत्पन्न न हो जाम लगाने वालों से सख्ती से निपटा जाए।
बैठक में तीनों जोन के डीसीपी,सभी एसीपी के अलावा थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *