राज्य सूचना आयुक्त, वीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आरटीआई से सम्बंधित समीक्षा बैठक
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आरटीआई के तहत मांगी जाने वाली सूचनाओं की लम्बित शिकायतों और अपीलों की समीक्षा बैठक आहूत हुई। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने वीरेन्द्र प्रताप सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।


बैठक के दौरान आरटीआई के तहत दी जाने वाली सूचना के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
बैठक के दौरान बताया गया कि सूचना का अधिकार का उद्देश्य प्रशासन में पारदर्शिता लाना, भ्रष्टाचार मिटाना, दायित्वबोध जगाना और जनसहभागिता बढ़ाना है। साथ ही इसका उद्देश्य सुशासन तथा अधिक प्रभावशाली कार्यव्यवस्था सुनिश्चित करना है। सूचना का अधिकार कानून भारतीय नागरिकों के सशक्तीकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उत्तर प्रदेश सूचना आयोग का प्रयास है कि लंबित वादों का जल्द से जल्द निस्तारण हो। जनता की समस्याओं का समाधान हो और अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव भी न आए।
बैठक में आरटीआई विशेषज्ञ अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह चौहान, निजी सचिव शरफुज्जमां प्रशासन से सीडीओ अभिनव गोपाल, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, आईएएस दीपक सिंघनवाल ज्याइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लोनी, आईएएस श्री अयान जैन, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन सहित नगर निगम से अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव व पुलिस विभाग से डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी, एडीसीपी प्रोटोकॉल आनन्द कुमार, डीसीपी ट्रांस हिण्डन निमिष पाटिल, एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानन्द सहित सभी विभागों के अधिकारीगण/जन सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।
