Dainik Athah

विकसित यूपी @2047 अभियान : जनता आॅनलाइन भी दे सकेगी अपने सुझाव

  • जनता से बढ़ चढ़कर विकसित यूपी के लिए सुझाव देने का सीएम योगी ने किया आह्वान
  • लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किया दफ कोड
  • सीएम योगी ने वेब पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in का किया उद्घाटन
  • सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में लगाए जाएंगे क्यूआर कोड
  • एक माह तक प्रदेश के गांव-गांव, नगर-नगर में चलेगा महा अभियान
  • जनपद और प्रदेश स्तर पर चयनित उपयोगी सुझावों को सरकार करेगी पुरस्कृत

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
। उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के ‘समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ अभियान के तहत अब आम नागरिक भी सीधे अपनी राय और सुझाव सरकार तक पहुंचा सकेंगे। एक माह तक चलने वाले इस महा अभियान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में विशेष दफ कोड और आॅनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया। इनके जरिए सुझाव आमंत्रित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने जनता से बढ़ चढ़कर अपने सुझाव देने का आह्वान किया है।

दफ कोड और आॅनलाइन पोर्टल
मुख्यमंत्री ने बताया कि सुझाव देने की प्रक्रिया को आसान और सुलभ बनाने के लिए सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में दफ कोड लगाए जाएंगे। नागरिक इन दफ कोड को स्कैन करके अपने सुझाव सीधे पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे। इसके अलावा, विशेष रूप से विकसित आॅनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in के माध्यम से भी लोग अपने विचार और प्रस्ताव साझा कर सकेंगे।

सबसे अच्छे सुझाव देने पर मिलेगा पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने बताया कि उपयोगी और सार्थक सुझावों का विषय विशेषज्ञ और नीति आयोग द्वारा चयनित किया जाएगा। चयनित सुझावों को जनपद और प्रदेश स्तर पर सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य केवल सुझाव लेना ही नहीं, बल्कि उन्हें नीति निर्माण में शामिल कर वास्तविक विकास को सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम में 400 से अधिक प्रबुद्धजन शामिल हुए, जिन्होंने अभियान की कार्ययोजना और जनभागीदारी के महत्व पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल केवल प्रशासनिक प्रयास नहीं, बल्कि जनता की भागीदारी से प्रदेश को समृद्ध और विकसित बनाने का एक बड़ा कदम है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *