थाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ पी यादव ने बताया कि जनपद गाजियाबाद में भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए छात्र, छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित परिषदीय, राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों, सीबीएसई, आईसीएससी से सम्बद्धता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं मदरसा बोर्ड में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक अध्ययनरत् समस्त छात्र/छात्राओं का 03 सितम्बर 2025 अवकाश घोषित किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश का कड़ाई से पालन कराने को कहा गया है।
