अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम कर्मचारी संघ का चुनाव आठ पदों के लिए 29 अगस्त को होना है जिसके लिए सोमवार को दो पैनल के 16 लोगों ने नामांकन किया। कर्मचारी संघ मुख्य चुनाव अधिकारी बृजमोहन ने बताया कि सोमवार को 11बजे से 12:30 बजे तक नामांकन दाखिल किया गया जिसमें आठ पदों के लिए 16 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है । उन्होंने बताया कि नगर निगम में दो पैनल पर्चा दाखिल करने आए जिसमें पैनल ‘अ’ से अध्यक्ष पद पर अनुराग नगर, उपाध्यक्ष पद पर मयूर गिरधर, महामंत्री पद पर महेश प्रताप, उप मंत्री पद पर भीम सिंह, संगठन मंत्री पद पर आकाश शर्मा, प्रचार मंत्री पद पर सिराजुद्दीन कोषाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार तथा कार्यालय मंत्री पद पर विक्रम सिंह ने नामांकन किया है।

वही पैनल ‘बी’ से अध्यक्ष पद पर रविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष पद पर संजय शर्मा, महामंत्री पद पर कुलदीप शर्मा, उप मंत्री पद पर निजामुद्दीन, संगठन मंत्री पद पर योगेश यादव, प्रचार मंत्री पद पर रमेश चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष पद पर रविंद्र पाल तथा कार्यालय मंत्री पद पर संदीप पीहवाल ने नामांकन किया है। मुख्य चुनाव अधिकारी बृजमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन के बाद दोनों पैनल को चुनाव चिन्ह भी विस्तृत किया जा चुके हैं। जिसमें पैनल ए को शेर चुनाव चिह्न दिया गया है जबकि पैनल भी को घोड़ा चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया है। नगर निगम कर्मचारी संघ के चुनाव का मतदान 29 तारीख को सुबह 9:00 से दोपहर 2:30 तक होगा इसके बाद 3:00 से मतगणना प्रारंभ होगी। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।
