- बरसात ने खोल दी नयी बनी सड़क की पोल
- कदम कदम पर गड्ढे खोल रहे एनसीआरटीसी और सड़क बनाने वाले ठेकेदार की पोल
- सड़क पर चलना बन गया परेशानी का सबब
- मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन के नीचे बने गड्ढों से रोज लग रहा जाम

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद/ मोदीनगर/मुरादनगर। कुछ माह पहले दिल्ली- मेरठ रोड को आफत की रोड कहा जाता था। लेकिन इन दिनों हुई बरसात ने एक बार इस रोड को यहीं नाम फिर से प्रदान कर दिया है। यह स्थिति तब है जबकि कुछ दिनों पहले ही एनसीआरटीसी ने इस रोड को लंबी जद्दोजहद के बाद बनवाया था। अब स्थिति यह है कि कब कहां गड्ढा आ जाये कुछ कहना कठिन है।
दिल्ली- मेरठ रोड पर एनसीआरटीसी ने रेपिड रेल नेटवर्क बनाया था। इसके बाद यहां पर हाई स्पीड आरआरटीएस ट्रेन जिसे नमो भारत नाम दिया गया था चलाई जा रही है। पूरे नेटवर्क के लिए एनसीआरटीसी ने दिल्ली- मेरठ मार्ग को कुछ समय के लिए लोक निर्माण विभाग से अपने अधीन कर लिया था। पूरा रेल नेटवर्क तैयार होने के बाद पूरी सड़क को बनाकर इसे वापस लोक निर्माण विभाग को सौंपा जायेगा। इस रोड की खराब हालत के लिए गाजियाबाद के तत्कालीन जिलाधिकारियों ने भी एनसीआरटीसी को पत्र लिखे थे। लेकिन करीब एक वर्ष लोगों को गडढों में झुलाने के बाद सड़क बनाने का काम शुरू किया गया था।
एनसीआरटीसी ने दुहाई से लेकर मोदी पुरम तक का टेंडर छोड़ा था। अब सड़क बनाने वाले ठेकेदार की स्थिति को देखिये कहीं पर आधा किलो मीटर सड़क बनाकर छोड़ा गया, फिर दूसरे स्थान पर काम शुरू कर दिया गया। इसी प्रकार बीच बीच में काम छोड़कर सड़क बनाई गई। नियमों के अनुसार पुरानी सड़क को खुरचकर नयी सड़क बनानी थी, लेकिन मोदीनगर से दुहाई तक बमुश्किल दो से तीन किलोमीटर सड़क ही खुरचकर बनाई गई।
इसका नतीजा यह रहा कि बरसात शुरू होने के बाद गाजियाबाद से लेकर मोदीनगर तक सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गये हैं। गड्Þढे भी इस प्रकार के कि हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। कई बार गड्ढों को भरने के लिए मिट्टी डाल दी जाती है, लेकिन वह कब तक चलेगी यह सभी को पता है।
सड़क निर्माण शुरू होते ही गुणवत्ता पर उठने लगे थे सवाल
बता दें कि जब मोदीनगर में सड़क निर्माण शुरू हुआ था उसी समय पर इसकी गुणवत्ता को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाने शुरू कर दिये थे। अब एक बार फिर सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। वह भी इसलिए कि सड़क बनने के तत्काल बाद बरसात से सड़क की स्थिति बदतर हो गई है। मुरादनगर गंग नहर से मोदीनगर की तरफ जाने के दौरान तो सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं।
