Dainik Athah

निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं: रंजीता धामा

पालिकाध्यक्ष ने करोड़ों के विकास कार्यो का किया शुभारंभ

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीत धामा ने वार्ड 18 वार्ड 17 वार्ड 9 वार्ड 23 में लगभग 6करोड 40 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने फूलमाला व पुष्प वर्षा करते हुए ढोल नगाड़े बजाकर रंजीता धामा व मनोज धामा का स्वागत किया।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि आज विकास कुंज ,संगम विहार,तिलकराम का लेवी, उत्तरांचल विहार,संतोषी विहार आदि कॉलोनी में लगभग 6 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से आरसीसी की नाली व इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनने वाली गलियों का शुभारंभ किया जा रहा है जो जल्दी बन कर तैयार हो जाएगी तथा आने वाले समय में कॉलोनी का स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा। क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े महिला पुरुष बुजुर्गों को आने-जाने में सुविधा होगी तथा आरसीसी की मजबूत नालियों बनने से कॉलोनी में होने वाले जल भराव से मुक्ति मिलेगी। रंजीता धामा ने विकास कार्यों के उद्घाटन के अवसर पर ठेकेदारों को बढ़िया क्वालिटी का मैंटेरियल लगाने के लिए आदेशित किया तथा ठेकेदारों को चेताते हुए कहा कि वह स्वयं निर्माण कार्य की समय-समय पर जांच भी करूंगी तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों से भी विकास कार्यों मे लगने वाले मटेरियल की गुणवत्ता की जांच करवाऊंगी।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा भी साथ रहे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि लोनी नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्य सभी कॉलोनी में बिना किसी भेदभाव के कराए जा रहे हैं जिनसे लोनी की आम जनता को बेहद ही फायदा होगा तथा आने वाले समय में लोनी की सूरत पहले से भी अधिक सुंदर हो जाएगी इंटरलॉकिंग टाइल्स आरसीसी की नालियों के विकास कार्य का आज उद्घाटन किया गया है आप सभी लोग निश्चित रहे आने वाले समय मे और भी विकास कार्य लोनी क्षेत्र मे कराये जायेंगे ।
इस अवसर पर पूर्व सभासद सतपाल शर्मा,मुकेश पाल,पप्पू चौधरी ,अजय शर्मा,जगभगवान,अनिल ठाकुर, रमेश चौहान, हरेन्द्र ढाका, मनोज चौधरी, ताराचंद, रामकेश, चांद खान, सतवीर,शकील खान,अनीता,रामकली सहित सैकड़ों की संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *