


अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशन में अवैध निर्माण के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत बुधवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-4 के नेतृत्व में अमित गुप्ता, निधी गुप्ता द्वारा भूखण्ड सं0-212, गांधीनगर के आवासीय भवन में ” Kid oye Toys” नाम से बच्चों के खिलौने की दुकान तथा “NGAM & Co. Chartered Accountants” नाम से CA का व्यवसायिक गतिविधि काफी वर्षों पूर्व से संचालित किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध में प्रथम तल के निवासी द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर दिनांक 27 जुलाई को तत्कालीन अवर अभियन्ता की प्रथम सूचना रिपोर्ट के तहत कारण बताओं नोटिस प्रेषित किया गया किन्तु इनके द्वारा व्यवसायिक गतिविधि को बन्द नही किया गया है। व्यवसायिक गतिविधि के संचालन पर प्रभावी रोक लगाये जाने हेतु भवन को सील बन्द कर दिया एवं निर्माणकर्ता नितिन कुमार शर्मा एवं रवि कुमार शर्मा द्वारा खसरा सं0-687 मि0 व 687/1, ग्राम-हरसांव, निकट-शास्त्रीनगर के भूतल पर प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किए निर्माण को ध्वस्त किया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं प्रवर्तन जोन-4 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।
