Dainik Athah

चुनाव आयोग में सुधार नहीं, आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता: अखिलेश यादव

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग को सुधार ही नहीं, आमूलचूल परिवर्तन की अपरिहार्यता है। आज लोकतंत्र को बचाने का ऐतिहासिक दायित्व उनके कंधों पर है। माना उनके ऊपर कई प्रकार के अवांछित दबाव काम कर रहे हैं, लेकिन वो ये न समझें कि वो अकेले हैं।

यादव ने कहा जब चुनाव आयोग सही रास्ते पर चल निकलेगा तो करोड़ों भारतवासियों का साथ उनका रक्षा कवच बन जाएगा। सत्य के मार्ग पर चलने वालों के साथ जनता और जन विश्वास स्वयं चलने लगता है। चुनाव आयोग का एक सही और साहसिक कदम देश की अनंत पीढ़ियों का भविष्य और कल्याण सुनिश्चित कर सकता है। सबको अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने वोट की डकैती के 18 हजार शपथ पत्र इलेक्शन कमीशन आॅफ इंडिया (ईसीआई) को दिए, लेकिन कार्रवाई जीरो है। उन्होंने कहा कि चिट्ठा लम्बा होता जा रहा है जिनकी करतूतों, कारनामों का जवाब भी नहीं आया और न अब तक हमारे हलफनामों का।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *