अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष गर्ग का सोमवार दोपहर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी अस्पताल में हर्निया ऑपरेशन के लिए भर्ती थे। कोर्ट मैनेजर मनोज मिश्रा के अनुसार, रविवार को उनका ऑपरेशन हुआ था। सोमवार दोपहर बाथरूम जाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत आईसीयू में ले जाया गया, लेकिन दोपहर 1:30 बजे हृदय गति रुकने से उनका देहांत हो गया।
मूलरूप से मुजफ्फरनगर निवासी आशीष गर्ग 30 अप्रैल 2025 को गाजियाबाद के जिला जज नियुक्त हुए थे। इससे पहले वे मथुरा में जिला जज के पद पर कार्यरत थे। अप्रैल 2024 में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक से मथुरा का जिला जज बनाया गया था। न्यायिक सेवा में उनका लंबा अनुभव रहा। उनके पिता रामेश्वर स्वरूप गर्ग भी लगभग 10 वर्ष पूर्व गाजियाबाद में अपर जिला सत्र न्यायाधीश रह चुके थे।
न्यायिक जगत में उनके निधन की खबर से शोक की लहर है।
