Dainik Athah

फरियादियों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुने, समझे तदोपरांत करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण: रविन्द्र कुमार माँदड़

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान बड़ी संख्या में शिकायतकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। इस मौके पर नवनियुक्त जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ को जनपदवासियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया, जिलाधिकारी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान जनसुनवाई हेतु आये शिकायतकर्ताओं से उनकी समस्याओं को जिलाधिकारी द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए गुणात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने शिकायतकर्ताओं से उनके द्वारा पूर्व में किसी अधिकारी को शिकायत या प्रार्थना पत्र देने की बातों का संज्ञान लेते हुए पूछा गया कि अधिकारियों का उनके प्रति किस प्रकार का नज़रिया रहा। जिलाधिकारी महोदय ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि किसी भी अधिकारी के पास कोई भी शिकायतकर्ता/प्रार्थी आएं उनकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुने, समझे और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु कार्यवाही करवायें। शिकायत का निवारण होने पर फीडबैक सन्तोषजनक को इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जाये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *