- प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ,सदर विधायक संजीव शर्मा की उपस्थिति में दिया गया प्रस्तुतिकरण
- संविधान निर्माताओं व अन्य महापुरुषों के बारे में जान सकेंगे लोग

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद । विकास प्राधिकरण लाइनपार के 1.48 हेक्टेयर के भीमाबाई पार्क को संविधान स्मृति पार्क के रूप में विकसित करेगा। इस कडी़ में प्राधिकरण के सभागार में प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स एवं सदर विधायक संजीव शर्मा की उपस्थिति में प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस बीच तय हुआ कि पार्क में संविधान गैलरी पाथवे के तौर पर रखी जायेगी और संविधान की बडी़ स्मृति लगाई जाएगी। इसके साथ साथ साहित्य वाटिका होगी और संविधान निर्माताओं की स्मृतियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की जा सकेगी। बच्चों के मनोरंजन के लिए भी स्थल उपलब्ध होगा और भविष्य में किसी तरह की सभा आदि का आयोजन हो सकें इसके लिए भी स्थल रखा जायेगा। पार्क के एक हिस्से में भीमाबाई की स्टेचू भी स्थापित की जाएगी। बैठक के दौरान तय हुआ कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इस पूरी परियोजना को धरातल पर साकार करने के लिए जल्द आर एफ पी (ईओआई ) अपलोड करेगा,ताकि अनुभवी एजेंसी के माध्यम से पार्क को विकसित किया जा सके। बैठक के दौरान प्रतीक ग्रैंड सिटी से लगे चौराहे को भी यातायात के दबाव के मददेनजर भविष्य में जाम की समस्या दूर हो सकें इसके सौंदर्यकरण करने का फैसला लिया गया। इसके लिए प्राधिकरण के द्वारा जल्द डिजाइन तैयार कराया जाएगा। विधायक के द्वारा प्राधिकरण से भीमाबाई पार्क व जंक्शन को विकसित कराए जाने के लिए हाल ही में प्रस्ताव भेजा गया था।
