Dainik Athah

पीएम सूर्य घर योजना बढ़े हुए बिजली बिलों एवं बिजली कटौती से दिलायेगी निजात: रविन्द्र कुमार मांदड़

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना महत्वपूर्ण व लाभप्रद योजना

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के मद्देनज़र यूपीनेडा, विद्युत विभाग, पंजीकृत वैन्डर्स के साथ प्रगति समीक्षा बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान ​वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा एसक सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2025—26 हेतु जनपद को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के मद्देनज़र 15670 घरेलू सोलर पॉवर प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। जिसके सापेक्ष वर्तमान समय सोलर पॉवर प्लांट लगाने हेतु लाभार्थियों द्वारा आॅनलाईन https://pmsuryaghar.gov.in व स्कैनर के माध्यम से 8756 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 3276 सोलर पॉवर प्लांट लगाये गये हैं, शेष 5480 कनैक्शन लगाने हेतु सम्बंधित 68 वैन्डर्स द्वारा कार्यवाही प्रगति पर है।जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राप्त शेष 5480 आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही हेतु उन्हें सभी 68 वैन्डर्स में बांट दिया जाएं और नये आवदेनों हेतु मीडिया, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रचार—प्रसार कराया जाएं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक महत्वपूर्ण व लाभप्रद योजना हैं, जो कि लाभार्थी ही नहीं अपितू पर्यावरण के लिए भी लाभप्रद है और इससे लोगों के बिजली बिलों में कटौती भी होगी। इस योजनान्तर्गत खप्त से अधिक बिजली उत्पादन होने पर विद्युत विभाग द्वारा निर्धारित दरों पर उपभोक्ता को भुगतान दिया जाता है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना विद्युत आपूर्ति हेतु महत्वपूर्ण व आवश्यक साधन हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जन कल्याण व पर्यावरण हित में है। वैन्डर्स द्वारा विद्युत विभाग व बैंक द्वारा उपरोक्त कार्य में पूर्ण सहयोग ना देने की बात कहीं गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एसपीओ पीओ नेडा, विद्युत विभाग के तीनों मुख्य अभियंता, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण व वैन्डर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *