अथाह संवाददाता
नोएडा। नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने रविवार को क्षेत्र की कई प्रमुख हाउसिंग सोसाइटीज का दौरा कर स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से उनकी समस्याएं सुनीं।
यह जनसंपर्क अभियान ग्रैंड अजनारा हेरिटेज (सेक्टर-74), आम्रपाली सिलिकॉन सिटी, आम्रपाली प्रिंसली इस्टेट, सेठी मैक्स रोयल (सेक्टर-76), क्लियो काउंटी एवं अजनारा होम्स (सेक्टर-121), प्रतीक लोरेल (सेक्टर-120) तथा गौर ग्रैन्डयोर (सेक्टर-119) में आयोजित किया गया।
कार्यक्रमों में भारी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं सीधे विधायक के समक्ष रखीं। प्रमुख मुद्दों में फ़्लैटों की रजिस्ट्री में आ रही दिक्कतें, पेयजल संकट, सड़क की मरम्मत, ट्रेफिक जाम, स्पीड ब्रेकर की कमी, आवारा पशुओं एवं कुत्तों की समस्या और अतिक्रमण की शिकायतें प्रमुख रहीं।

विधायक पंकज सिंह ने इन सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर मौजूद प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का त्वरित और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनना और उनके समाधान के लिए कार्य करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं स्वयं इस पर निगरानी रखूंगा कि हर विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाए।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक द्वारा समय-समय पर की जा रही इस प्रकार की जनसुनवाई को सराहा और अपनी उम्मीदें उनके साथ दोहराईं।
