Dainik Athah

अनुशासनहीनता के आरोप में मुरादनगर नगर पालिका का सफाई निरीक्षक निलंबित

आरोप- न शासन के आदेश मानता है, शराब पीकर ड्यूटी पर रहता है

अथाह संवाददाता
मुरादनगर
। शासन ने अनुशासनहीनता, शराब पीकर ड्यूटी करने समेत अन्य आरोपों के चलते मुरादनगर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक अनिल शर्मा को निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मुरादनगर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक अनिल शर्मा पर आरोप है कि वह अनुशासनहीनता करता है, शासन के आदेशों को भी नहीं मानता। इसके साथ ही शराब पीकर ड्यूटी पर आता है तथा लोगों से अभद्रता करता है। 2023 एवं 2024 कांवड़ के दौरान भी उसकी अनुशासनहीनता की शिकायत शासन में हुई थी। उस महत्वपूर्ण मौके पर भी वह ड्यूटी से गायब रहता थ। उस समय तत्कालीन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उसके निलंबन की सिफारिश की थी।

जानकारी के अनुसार अनुशासनहीनता पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने अनिल शर्मा ने तीन तीन बार जवाब तलब किया, लेकिन उसने किसी भी पत्र का जवाब देना आवश्यक नहीं समझा। शर्मा के खिलाफ शिकायत मिलने पर अधिशासी अधिकारी मुरादनगर एवं एसडीएम मोदीनगर की जांच रिपोर्ट के बाद निदेशक नगर विकास अनुज कुमार झा ने अनिल शर्मा को निलंबित करते हुए उसे मुख्यालय से संबद्ध किया है। इस दौरान आधा वेतन दिया जायेगा।
इसके साथ ही सहायक निदेशक नगर विकास सत्यपाल सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए तीन माह में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *