- सम्भव अभियान’ के अंतर्गत मंत्री बेबीरानी मौर्य ने किया जनपद का भ्रमण
- मंत्री ने सम्भव अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य ‘सम्भव अभियान’ के अंतर्गत शुक्रवार को मोदीनगर पहुंची। जहां विभागीय योजनाओं की प्रगति, संचालन की जमीनी स्थिति एवं महिला तथा बाल कल्याण संबंधी कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। महिला सशक्तिकरण, बाल कल्याण एवं पोषण कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी एवं जनपद स्तर पर समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से किया जा रहा है। सामुदायिक गतिविधियों के अंतर्गत 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 05 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया तथा पोषण पोटली प्रदान की गयी। पिछले वर्ष संभव अभियान के माध्यम से कुपोषित श्रेणी से सामान्य श्रेणी में आए बच्चों, अभिभावकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सराहना की गयी।

महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत केक काट कर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। मंत्री द्वारा सभा को सभा को संबोधित करते हुए संभव अभियान की जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को अपने खाने का ध्यान रखना आवश्यक है। कार्यक्रम में विधायक डॉक्टर मंजू शिवाच, ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, चैनपाल सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा के साथ जनपद के प्रतिनिधि तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्कर, बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वाति केसरवानी एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या गणमान्य व बच्चे उपस्थित रहे।
