स्वीकृत मानचित्र से अलग किया जा रहा था अतिरिक्त तल का निर्माण

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन जोन-07 में गुरुवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-07 के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुए भूखंड संख्या- 3/12-अ, सेक्टर-5, राजेंद्र नगर में विनोद कुमार कौशिक द्वारा स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर किए गए अतिरिक्त तल के निर्माण को ध्वस्त किया गया है। उक्त भवन के दो तल अध्यासित थे, जिसे दृष्टिगत रखते हुए भवन को अध्यासन मुक्त कराने के लिए उपाध्यक्ष द्वारा पुलिस कमिश्नरेट, को ध्वस्तीकरण के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के हेतु पत्र प्रेषित किया गया था। जिसके तहत थाना साहिबाबाद से पर्याप्त पुलिस बल ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थल पर मौजूद रहा। अध्यासित भवन के निवासियों द्वारा काफी विरोध किया गया,परंतु पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध होने तथा पुलिस द्वारा उन्हें समझाने के उपरांत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के समय प्रवर्तन जोन -07 में तैनात सहायक अभियंता, अवर अभियंता व प्रवर्तन जोन-07 का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

,
