Dainik Athah

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंदर सबसे पहले श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचे

  • भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना कर मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया 

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद।जनपद के नए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंदर बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे तो सबसे पहले सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में भगवान दूधेश्वर के दरबार में हाजरी लगाई। उन्होंने पूर्ण श्रद्धा के साथ भगवान दूधेश्वर का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया और मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंदर ने रूद्राभिषेक भी किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने उनका स्वागत किया। महाराजश्री ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ 2025 जैसे आयोजन का सफल प्रबंधन कर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंदर ने जहां अपनी अलग पहचान बनाई, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरोसा भी जीता है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री व जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, जूना अखाड़ा के वरिष्ठ अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि गिरि महाराज, जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत मोहन भारती महाराज व उन्हें काफी समय से जानते हैं और जहां कहीं भी भेंट होती है तो वे बडे ही आत्मीयता के साथ मिलते हैं। मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंदर ने रामपुर में डीएम रहते हुए मिशन समर्थ अभियान चलाकर 61 दिव्यांग बच्चों की सर्जरी कराई।

साथ ही 900 से ज्यादा तालाब खुदवाकर भूजल स्तर को बढ़ाने के साथ 40000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिलाया। गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनने के बाद वे बुधवार को एयरपोर्ट से सीधे श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना कर महाराजश्री से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। एस आर सुथार मीडिया प्रभारी श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *