Dainik Athah

दिनेश कुमार गोयल सभापति की अध्यक्षता में विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समीति की बैठक सम्पन्न

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। मंगलवार को विधान परिषद सभागार कक्ष लखनऊ में एमएलसी दिनेश कुमार गोयल, सभापति प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति की अध्यक्षता में विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आशीष गोयल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निगम लि0 लखनऊ, पंकज विशेष सचिव उर्जा, ईशा दुहन, प्रबन्ध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण नि0 मेरठ व अन्य उच्चाधिकारियों के मौजूद रहे। इसमें कई गम्भीर विषयो पर चर्चा की गयी एवं विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए उचित कदम उठाने हेतु सभापति द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद गौतमबुद्धनगर के ग्राम नरलगढा में राज्य सरकार की 2700 बीघा भूमि पर एन0पी0सी0एल0 के कर्मचारियों के साठ-गाठ कर भू-माफियों द्वारा अवैध रूपर से लगभग 50 टयूववैल के संचालित किये जाने, दादरी विद्युत केन्द्र एवं कुडीखेडा उपकेन्द्र के क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा की जा रही अनियमितताओं आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

इस मीटिग के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ विजय बहादुर पाठक, सी पी चन्द, जितेन्द्र सिंह सेंगर, डा0 रतन पाल सिंह सदस्यगण विधान परिषद व डा आशीष गोयल चेयरमैन विद्युत वितरण निगम लि0, एम0डी0 दक्षिणांचल व अन्य विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *