जिलाधिकारी दीपक मीणा को भावपूर्ण विदाई
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न और शुभकामनाएं भेंट कर उनके योगदान के प्रति आभार प्रकट किया।
समारोह में वक्ताओं ने दीपक मीणा के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जनहित में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और कुशल प्रशासन का परिचय दिया। उनके नेतृत्व में जनपद ने अनेक क्षेत्रों में प्रगति की, विशेषकर विकास परियोजनाओं, जनसुनवाई, कांवड़ यात्रा, आपदा प्रबंधन, जल संचय और किसानों/व्यापारियों/उद्यमियों के समस्याओं के निराकरण, के सफल क्रियान्वयन के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद में बिताए गए समय को यादगार बताते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जनपद सदैव उनके हृदय के निकट रहेगा।
समारोह में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, डीएफओ ईशा तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम ई रणविजय सिंह, जीडीए सचिव राजेश ?सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम जे अंजुम बी., एडीएम सिटी विकास कश्यप, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम अरूण दीक्षित, एसडीएम राजेन्द्र, जीएमडीआईसी श्रीनाथ पासवान, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
