Dainik Athah

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद ग्रीनाथान का आयोजन 27 जुलाई को

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
  लोगों में पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर 27 जुलाई रविवार को रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद का आयोजन करने जा रहा है। शुक्रवार को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स और सचिव राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन ऐतिहासिक होगा। इसके लिए शहर वासियों में गजब का उत्साह है । मैराथन दौड़ सिटी फॉरेस्ट राज नगर एक्सटेंशन से शुरू होगी। इससे पहले इस इवेंट में जुंबा भांगड़ा दौड़ कार्यक्रम भी होंगे।

उन्होंने बताया ग्रीनाथान को चार श्रेणी में विभाजित किया गया है जिससे हर उम्र के लोग भाग ले सके। 21.1  किलोमीटर हाफ मैराथन सुबह 5:30 बजे, 10 किलोमीटर रेस सुबह 5:45 बजे, 5 किलोमीटर रेस सुबह 6:15 बजे, और 3 किलोमीटर फंन रन सुबह 6:30 बजे शुरू होगी। दौड़ से पहले सुबह 5:00 बजे से जुम्मा और भांगड़ा का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम में प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों और सम्मानित जन प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। पौधारोपण कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से 9:00 बजे के बीच एक पेड़ मां के नाम पर प्रस्तावित होगा। यह आयोजन 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। प्राधिकरण की ओर से प्रतिभागियों को शर्ट मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएगे।

उन्होंने बताया कि विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार भी दिया जाएंगा। पुरस्कार 21.1 किलोमीटर दौड़ विजेता महिला पुरुष 21000 प्रथम रनर अप 11000 द्वितीय रनर अप 5100, 10 किलोमीटर दौड़ विजेता 11000 प्रथम रनर अप 5100 द्वितीय रनर अप 3100, 5 किलोमीटर दौड़ विजेता को 5100 प्रथम रनर अप के 3100 द्वितीय रनर अप 2100  दिए जाएंगे। वी सी ने बताया कि करीब 600 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो चुके हैं अभी भी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे है। आयोजन को सफल बनाने के लिए कई और संस्थाओं और संगठनों से लगातार संवाद व सुझाव मांगे जा रहे हैं। कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। दौड़ का आयोजन एलिवेटेड रोड पर होगा। 

ReplyForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *