Dainik Athah

दूधेश्वरनाथ मन्दिर में आस्था का सैलाब,बम भोले के जयघोष से गुंजा मन्दिर परिसर

मूसलाधार बारिश भी नहीं डिगा पाई भक्तों की आस्था

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को जहां जनपद के शिवालयों में शिव भक्तों और कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया, वहीं नगर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में देर रात से ही शिव भक्तों के साथ-साथ कांवड़ियों का जमावड़ा लग गया। मंगलवार को जहां शिव भक्त कांवड़ियों ने हाजिरी का जल चढ़ाया वहीं बुधवार तड़के 4:40 पर गंगाधर भगवान भोले पर भक्तों ने बेल पत्र दूध और जला भिषेक किया। इससे पहले मंदिर के महंत नारायण गिरी ने विधिविधान से पूजन अर्चन कर दुधाभिषेक किया और भोग लगाया। उसके बाद कांवड़ियों ने जल चढ़ाया। भक्तों और कावड़ियों की भारी भीड़ के चलते मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र बम भोले हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजता रहा। जीटी रोड,हापुड़ मोड़ से लेकर मंदिर परिसर तक भक्तों की कतार लगी थी मूसलाधार बारिश भी शिव भक्त कावड़ियों की आस्था को नहीं डगमगा सकी। भक्त बारिश में भी अपने इष्ट देव के दर्शन के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। हालांकि इस बार भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए मंदिर परिसर से लेकर जस्सीपुरा मोड तक टेंट लगाया हुआ था जिससे श्रद्धालुओं को धूप बारिश से बचाया जा सके। मन्दिर के महंत नारायण गिरी ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है सच्चे मन से भोले की पूजा अर्चना करने से सुख समृद्धि के साथ मनुष्य को भगवान की सच्ची श्रद्धा प्राप्त होती है।

सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिसबल रहा तैनात
श्रावण मास की शिवरात्रि पर होने वाले जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था। बीते कई दिनों से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। मंदिर परिसर पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस था। इसके साथ ही सैकड़ो की संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। समय-समय पर पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़, जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित डीसीपी धवल जायसवाल, एसीपी रितेश त्रिपाठी के अलावा अन्य थानों की पुलिस मंदिर परिसर में तैनात रही। बुधवार को पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड और जिलाधिकारी एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने दूधेश्वर नाथ मंदिर मेरठ तिराहा गंग नहर पाइपलाइन मोहन नगर तिराहा सहित पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा जलाभिषेक की समाप्ति तक पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी के प्रति सजग सतर्क रहने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने पर मंदिर प्रशासन ही नहीं पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली वही हिंडन पार और ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस अधिकारियों ने पूरी मुस्तैदी से कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई बारिश के बावजूद पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर डटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *