Dainik Athah

घर से रूट डायवर्जन देखकर निकले शिवरात्रि पर जलाभिषेक के दौरान रहेगा रूट डायवर्जन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में होने वाले जलाभिषेक को देखते हुए अपर पुलिस उपायुक्त यातायात सच्चिदानंद ने यातायात डायवर्सन किया है। डायवर्जन मंगलवार रात 10:00 बजे से जलाभिषेक तक जारी रहेगा। दो पहिया तीन पहिया एवं अन्य सभी प्रकार के छोटे वाहन प्रतिबंधित रहेगा चौधरी मोड़, रेलवे रोड, दिल्ली जूस कॉर्नर, गौशाला फाटक, हापुड़ तिराहा, कैला भट्टा,मेरठ तिराहे की ओर से दूधेश्वर नाथ मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

चौधरी मोड़ से पटेल नगर फ्लाईओवर के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का आवा गमन पूरी तरह बंद रहेगा। लाल कुआं से सीमापुरी के बीच ऑटो का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। जलाभिषेक के लिए दूधेश्वर नाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के हल्के वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। हापुड़ चुंगी की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नवयुग मार्केट के मुख्य मार्ग में की गई है। लाल कुआं की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था घंटाघर रामलीला मैदान में होगी। विजयनगर गौशाला की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कॉलेज के पास चांदमारी मिलिट्री ग्राउंड में की गई है। इसके अतिरिक्त कांवड़ियों की संख्या एवं कमिश्नरेट की यात्रा व्यवस्था की दृष्टिगत डायवर्जन रूट व डायवर्जन व्यवस्था में आवश्यकता अनुसार कभी भी संशोधन किया जा सकता है।

  जानकारी के लिए यातायात नियंत्रण का हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। नियंत्रण कक्ष 9643322 904 यातायात निरीक्षक प्रथम दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे शहर क्षेत्र 7398000808 और यातायात निरीक्षक द्वितीय मेरठ रोड शहर क्षेत्र 8707676770 जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *